Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न्यायालय के आदेश पर हल्दी पुलिस ने करायी फरार आरोपी के गांव में मुनादी



हल्दी, बलिया।क्षेत्र के मालदह टोला हल्दी में रविवार की शाम इलाकाई पुलिस ने माइक व सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा के चोरी की घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी मुक्तेश्वर वर्मा उर्फ गब्बर को हाजिर होने का मुनादी कराया गया।

हल्दी थाना क्षेत्र के मालदह टोला हल्दी गांव निवासी मुक्तेश्वर वर्मा उर्फ गब्बर पुत्र विजय वर्मा के विरुद्ध पिछले वर्ष 2018 को हल्दी थाने में चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।इस मामले मुक्तेश्वर फरार चल रहा है।जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।काफी समय बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो न्यायालय द्वारा 29 अक्टूबर 2020 को सीआरपीसी की धारा 82 फरारी उद्घोषणा जारी की गई।रविवार को हल्दी थाने के उपनिरीक्षक सूर्यनाथ यादव ने अपने हमराहियों के साथ मालदह टोला स्थित आरोपी के घर व आस पास के सार्वजनिक स्थलों पर नोटिस चस्पा किया।इस दौरान ग्राम के कई लोग मौजूद रहे। पुलिस ने माइक के जरिए भी  मुनादी कराया।मुकदमा के विवेचक उपनिरीक्षक सूर्य नाथ यादव ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 18/2018 धारा 457/380,411 आईपीसी पंजिकृत है।इस लिए गांव में मुनादी कराई गई है यदि माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त न्यायालय हाजिर नहीं होता है तो उसके विरुद्ध न्यायालय की आदेश का पालन न करने का अभियोग पंजिकृत कराया जायेगा।मुनादी कराने वाली टीम मे उप निरीक्षक राघव राम यादव ,कांस्टेबल अजय यादव,कां० गिरजा शंकर यादव,कां ० श्रवण आदि थे।


आतीश कुमार उपाध्याय

No comments