Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच सुत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनशन उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त




मनियर, बलिया । पांच सुत्रीय मांगों को लेकर पंख सेवा संस्थान पूर्वांचल बलिया के बैनर तले थाना क्षेत्र के बड़ागांव में तीन दिन  चल रहा आमरण अनशन बुधवार को उप जिलाधिकारी बॉसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या के आग्रह पर बुधवार को दोपहर समाप्त हो गया। उपजिलाधिकारी ने आमरण अनशन पर बैठे मनीष शर्मा एवं छात्र नेता रोहित देव सिंह को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया तथा उनकी उचित मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। उप जिला अधिकारी  ने कहा  कि गांव से बरसात के पानी का निकास के लिए ज्यादा बजट की आवश्यकता है जो ग्राम पंचायत स्तर से पूरा नहीं किया जा सकता। इसके लिए जिला पंचायत से इस्टीमेट तैयार कर पूरा कराया जाएगा। इस्टीमेट बनाने के लिए जिला पंचायत के जे ई को कल भेजा जायेगा। गौरतलब हो कि अनशन कारियों को विभिन्न दलों का भरपूर समर्थन मिलने के बाद इसकी सूचना मिलते ही  प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और अनशन कारियों से वार्ता करने पहुंच गई। अनशन कारियों की मांग थी कि बड़ा गांव नाला निर्माण एवं बरसात का पानी का निकास किया जाय। मनियर थाने से लेकर बेरूरबारी ब्लॉक तक सड़क का चौड़ीकरण  किया जाय। बड़ागांव तिराहे से खड़सरा चट्टी तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाय। बड़ागांव खड़सरा रोड में कब्रिस्तान का सुंदरीकरण किया जाय। बनकर तैयार सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाया जाय।  विगत मंगलवार के दिन भी उप जिला अधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्या अनशन तुड़वाने का असफल प्रयास किए  लेकिन समुचित आश्वासन न मिलने के कारण बात नहीं बन पाई थी।  इस मौके पर  मनीष शर्मा, रोहित देव सिंह, छात्र नेता वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य झुनू सिंह, सुभासपा नेता पुनीत पाठक,  पप्पू सिंह , कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सचितानंद तिवारी, सपा नेता संकल्प सिंह  सहित आदि लोग मौके पर उपस्थित थे । सुरक्षा की दृष्टि से  काफी संख्या में  पुलिस बल लेकर  थानाध्यक्ष  नागेश उपाध्याय भी मौजूद रहे । अनशन तुड़वाने वाले अधिकारियों में प्रमुख रूप सेउप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य एवं सीओ दीपचंद  मौजूद रहे।


मनियर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार है लेकिन उसमें चूना वगैरह रखकर शौचालय का ताला बंद किया गया है जिसको खुलवाने के लिए उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव जी गुप्ता से कहा। 

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवजी गुप्ता से ताला बंद के कारण पूछे जाने पर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे कह रहे थे कि इस विषय में प्रधान मनोरमा गुप्ता जानती है जो मौके पर मौजूद नहीं हैं।




रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments