Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

योगी सरकार को आम जनता की कोई चिन्ता नही : पूर्व मन्त्री अम्बिका चौधरी

 


रतसर (बलिया) पूर्व मन्त्री अम्बिका चौधरी शुक्रवार को कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर जन समस्याओं की जानकारी ली गई। इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि त्योहार के मौसम में बेकाबू मंहगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है जबकि झूठे प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च करने वाली राज्य की भाजपा सरकार जनता की परेशानी पर चुप्पी साधे हुए है। महंगाई के सवाल पर उन्होनें कहा कि उपभोक्ता बस्तुओं के दाम जहां आसमान छू रहे है। वहीं किसानों की उपज सरकारी दुर्व्यवस्था के कारण बिचौलियों के भेंट चढ रहा है Iअब तक क्षेत्र के किसी भी क्रय केन्द्र पर धान की खरीददारी शुरू न किए जाने से किसान मजबूरी बस अपनी उपज बिचौलियों के हाथ औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर है। कोरोना के नाम पर लोगों के रोजगार छिन रहे है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की स्वनिधि योजना  रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए एक छलावा है। रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों को ऋण नहीआज इनको आर्थिक पैकेज पहुंचाने की  जरूरत है।गौरतलब है कि खाद्य पदार्थों के अलावा सब्जी और फल के दामों में हाल के दिनों में उत्तरोत्तर बृद्धि दर्ज किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमित यादव, लाल बाबू यादव, जयप्रकाश जी, पप्पु प्रधान, श्यामदेव, धीरेन्द्र शर्मा, राम दरश मास्टर, धनन्जय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments