Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें गोरखपुर कोलकाता के लिए तीन जोड़ी ट्रेन कहां से चलेगी


रसड़ा (बलिया) आगामी त्यौहारों के मद्देनजर यात्री  सुविधाओं  हेतु गोरखपुर-कोलकाता के मध्य तीन जोड़ी तथा गोरखपुर त्रिरूवनन्तपुरम  के मध्य एक जोड़ी पूजा विषेष गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 के मध्य किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 12.11 बजे, सीवान से   13.15 बजे, छपरा से 14.50 बजे, सोनपुर से 15.45 बजे, हाजीपुर से 16.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे, समस्तीपुर से 18.00 बजे, बरौनी से 19.30 बजे, झाझा से 21.50 बजे, जसीडीह से 22.27 बजे, मधुपुर से 22.55 बजे, चितरंजन से 23.35 बजे, दूसरे दिन आसनसोल से 00.16 बजे, दुर्गापुर से 00.49 बजे, बर्धमान से 01.55 बजे, बण्डेल से 02.57 बजे, नैहाटी से 03.22 बजे छूटकर कोलकाता 04.45 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को कोलकाता से 14.30 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 15.20 बजे, बण्डेल से 15.47 बजे, बर्धमान से   16.50 बजे, दुर्गापुर से 17.43 बजे, आसनसोल से 18.22 बजे, चितरंजन से 18.47 बजे, मधुपुर से 19.29 बजे, जसीडीह से 19.58 बजे, झाझा से 21.10 बजे, बरौनी से 23.25 बजे, दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.20 बजे, हाजीपुर से 02.25 बजे, सोनपुर से 02.37 बजे, छपरा से 04.25 बजे, सीवान से 05.15 बजे, देवरिया सदर से 06.10 बजे छूटकर गोरखपुर 07.45 बजे पहुंचेगी । इस गाडी की संरचना में एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 

05050 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विषेष गाड़ी वाया मऊ, बलिया, देसरी 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गोरखपुर से 08.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से  08.43 बजे, भटनी से 09.15 बजे, सलेमपुर से 09.30 बजे, बेल्थरा रोड से 10.00 बजे, मऊ से 11.15 बजे, इन्दारा से 11.30 बजे, रसड़ा से 11.55 बजे, बलिया से 12.55 बजे, सुरेमनपुर से 13.48, छपरा से 15.10 बजे, हाजीपुर से 16.35 बजे, देसरी से 16.57 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.28 बजे, मोहिउद्दीननगर से 17.49 बजे,  बरौनी से 19.40 बजे, झाझा से 21.50 बजे, जसीडीह से 22.27 बजे, मधुपुर से 22.55 बजे, चितरंजन से 23.35 बजे, दूसरे दिन आसनसोल से 00.16 बजे, दुर्गापुर से 00.49 बजे, बर्धमान से 01.55 बजे, बण्डेल से 02.57 बजे, नैहाटी से 03.22 बजे छूटकर कोलकाता 04.45 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05049 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विषेष गाड़ी वाया देसरी, बलिया, मऊ 21 अक्टूबर से 29 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को कोलकाता से 14.30 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 15.20 बजे, बण्डेल से 15.47 बजे, बर्धमान से 16.50 बजे, दुर्गापुर से 17.43 बजे, आसनसोल से 18.22 बजे, चितरंजन से 18.47 बजे, मधुपुर से 19.29 बजे, जसीडीह से 19.58 बजे, झाझा से 21.10 बजे, बरौनी से 23.25 बजे, दूसरे दिन मोहिउद्दीननगर से 00.11 बजे, शाहपुर पटोरी से 00.26 बजे, देसरी से    00.50 बजे, हाजीपुर से 01.20 बजे, छपरा से 02.50 बजे, बलिया से 04.00 बजे, रसड़ा से 04.38 बजे, इन्दारा से 05.12 बजे, मऊ से 05.55 बजे, बेल्थरा रोड से 06.23 बजे, सलेमपुर से 07.07 बजे, भटनी से 07.35 बजे,  देवरिया सदर से  08.05 बजे छूटकर गोरखपुर 09.45 बजे पहुंचेगी । इस गाडी की संरचना में एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

05052 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विषेष गाड़ी वाया नरकटियागंज 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को गोरखपुर से 11.10 बजे प्रस्थान कर पिपराईच से 10.36 बजे, कप्तानगंज से 11.05 बजे, सिसवा बाजार से 11.44 बजे, बगहा से 12.29 बजे, नरकटियागंज से 13.30 बजे, बेतिया से 13.57 बजे, सगौली से .  14.19 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 14.43 बजे, चकिया से 15.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.30 बजे, समस्तीपुर से   18.20 बजे, बरौनी से 19.30 बजे, झाझा से 21.50 बजे, जसीडीह से 22.27 बजे, मधुपुर से 22.55 बजे, चितरंजन से 23.35 बजे, दूसरे दिन आसनसोल से 00.16 बजे, दुर्गापुर से 00.50 बजे, बर्धमान से 01.55 बजे, बण्डेल से 02.53 बजे, नैहाटी से 03.22 बजे छूटकर कोलकाता 04.45 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05051 कोलाकाता-गोरखपुर पूजा विषेष गाड़ी वाया नरकटियागंज 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से 14.30 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 15.20 बजे, बण्डेल से 15.47 बजे, बर्धमान से 16.48 बजे, दुर्गापुर से 17.43 बजे, आसनसोल से 18.22 बजे, चितरंजन से 18.47 बजे, मधुपुर से 19.29 बजे, जसीडीह से 19.58 बजे, झाझा से 21.10 बजे, बरौनी से 23.25 बजे, दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.30 बजे, चकिया से 02.16 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.44 बजे, सगौली से 03.02 बजे, बेतिया से 03.19 बजे, नरकटियागंज से 04.05 बजे, बगहा से 04.43 बजे, सिसवा बाजार से 06.30 बजे, कप्तानगंज से 07.05 बजे छूटकर गोरखपुर 08.15 बजे पहुंचेगी । इस गाडी की संरचना में एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 

02511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम सेण्ट्रल पूजा विषेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को गोरखपुर से 06.35 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 7.15 बजे, बस्ती से 07.44 बजे, मनकापुर से 08.30 बजे, गोण्डा से 09.05 बजे, बाराबंकी से 10.29 बजे, बादषाहनगर से 11.04 बजे, ऐषबाग से 11.50 बजे, उन्नाव से 12.42 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13.22 बजे, पोखराया से 14.25 बजे, उरई से   15.10 बजे, झांसी से 16.55 बजे, ललितपुर से 18.01 बजे, भोपाल से 21.10 बजे, इटारसी से 23.05 बजे, दूसरे दिन घोराडोंगरी से 00.09 बजे, बेतूल से 00.55 बजे, अमला से 01.22 बजे, पनधुरना से 02.19 बजे, नागपुर से 04.00 बजे, सेवाग्राम से 05.00 बजे, हिंगनघाट से 05.40 बजे, चन्द्रपुर से 06.58 बजे, बल्लारषाह से 08.35 बजे, सिरपुर कागजनगर से 09.25 बजे, बेलमपल्ली से 10.03 बजे, मनचेरल से 10.19 बजे, रामगुंडम से   10.29 बजे, वारंगल से 12.10 बजे, खम्मम से 13.37 बजे, विजयवाड़ा से 15.55 बजे, चिराला से 17.19 बजे, आनगोले से 18.00 बजे, नेल्लोर से 19.20 बजे, गुडूर से 20.45 बजे, चेन्नई सेण्ट्रल से 23.50 बजे, तीसरे दिन काटपाडी से 01.40 बजे, जोलारपेट्टई से 03.10 बजे, सेलम से 04.50 बजे, इरोड से 06.05 बजे, तिरूप्पुर से 06.45 बजे, कोयम्बटूर से 07.45 बजे, पालघाट से 09.00 बजे, ओट्टाप्पलम से 09.25 बजे, वाडाकानचेरी से 10.10 बजे, त्रिषूर से 10.30 बजे, इरिन्जलाकुडा से 10.55 बजे, चलाकुडी से 11.03 बजे, अंगामाली से 11.20 बजे, अलुवा से  11.35 बजे तथा एर्नाकुलम टाउन से 12.07 बजे, एर्नाकुलम जं0 12.35 बजे, चेरथला से 13.30 बजे, अलप्पुझा से  14.00 बजे, अम्बालाप्पुझा से 14.10 बजे, हरिप्पद से 14.35 बजे, कायमकुलम से 15.05 बजे, कोल्लम से 16.05 बजे छूटकर तिरूवनन्तपुरम सेण्ट्रल 17.20 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 02512 तिरूवनन्तपुरम सेण्ट्रल-गोरखपुर पूजा विषेष गाड़ी 27 अक्टूबर से 02 दिसम्बर,2020 तक प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को तिरूवनन्तपुरम सेण्ट्रल से 06.05 बजे प्रस्थान कर कोल्लम से 07.05 बजे, कायमकुलम से 07.45 बजे, हरिप्पद से 07.55 बजे, अम्बालाप्पुझा से 08.10 बजे, अलप्पुझा से 08.30 बजे, चेरथला से 09.00 बजे, एर्नाकुलम से 10.15 बजे, अलुआ से 10.35 बजे,  अंगामाली से 10.45 बजे, चलाकुडी से 11.00 बजे, इरिन्जलाकुडी से 11.10 बजे, त्रिषूर से 11.35 बजे, वाडाकानचेरी से 11.55 बजे, ओट्टप्पलम से 13.05 बजे, पालघाट से 13.35 बजे, कोयम्बटूर से 15.35 बजे, तिरूप्पुर से 16.20 बजे, इरोड से 17.15 बजे, सेलम से 18.15 बजे, जोलारपेट्टई से 19.50 बजे, काटपाडी से 20.55 बजे, चेन्नई सेण्ट्रल से 23.30 बजे, दूसरे दिन गुडूर से 01.37 बजे, नेल्लौर से 02.00 बजे, आनगोले से 03.25 बजे, विजयवाड़ा से 06.05 बजे, खम्मम से 07.32 बजे, वारंगल से 09.10 बजे, रामगुंडम से 10.35 बजे, मनचेरल से 10.50 बजे, बेलमपल्ली से 11.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 11.40 बजे, बल्लारषाह से 13.05 बजे, चन्द्रपुर से 13.25 बजे, हिंगनघाट से 14.35 बजे, सेवाग्राम से 15.20 बजे, नागपुर से 16.55 बजे, पनधुरना से 18.15 बजे, अमला से 19.19 बजे, बेतुल से 19.35 बजे, घोराडांेगरी से 20.15 बजे, इटारसी से 22.20 बजे, तीसरे दिन भोपाल से 00.06 बजे, ललितपुर से 03.07 बजे, झांसी से 04.28 बजे, उरई से 05.59 बजे, पोखराया से 06.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से  08.20 बजे, उन्नाव से 08.44 बजे, ऐषबाग से 10.03 बजे, बादषाहनगर से 10.26 बजे, बाराबंकी से 11.05 बजे, गोण्डा से 12.25 बजे, मनकापुर से 12.51 बजे, बस्ती से 13.47 बजे तथा खलीलाबाद से 14.11 बजे छूटकर गोरखपुर से 15.20 बजे पहुंचेगी । 

इस गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेजयान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।  

यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज सिंह ने अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह को बताया।

अधिक जानकारी हेतु रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें।

                                                     

रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments