स्वास्थ्य शिविर में 105 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
रेवती(बलिया)स्थानीय विकासखंड के खरिका ग्राम सभा के बुझावन बाबा मार्ग के किनारे स्थित एक कटरा प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह तथा विश्व हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण पाठक ने फीता काटने के बाद मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।रविवार को आयोजित शिविर के दौरान डा.अश्विनी कुमार मिश्र द्वारा 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।सभी मरीजों को निःशुल्क दवा दिया गया। शिविर के आयोजक संजीव यादव उर्फ सिपाही ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के लिए इस तरह का आयोजन हमेशा होता रहेगा।जनता की सेवा ही हमारे लिए सर्वोपरि है। प्रधान रामकुमार यादव,बृज कुमार सिंह,राजकिशोर यादव,सूरज पाण्डेय,योगेन्द्र यादव , पिण्टू यादव,राम जी यादव, मुन्ना यादव, बलिराम बिन्द,मुन्ना पाण्डेय,सुरेश गोंड़,भोला माली,शिपरसन सिंह,दशरथ यादव आदि रहे।
-----
पुनीत केशरी
No comments