Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेसिक शिक्षा विभाग की खुली पोल, सीडीओ के औचक निरीक्षण में 15 कर्मी मिले गैरहाजिर




बलिया: मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति की सारी पोल तब खुल गई, जब इस निरीक्षण में 14 कर्मी गैरहाजिर मिले। यही नहीं, दो कर्मी तो 25 नवंबर का अग्रिम हस्ताक्षर बना चुके थे। अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ अग्रिम हस्ताक्षर बनाने वाले कर्मियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। सभी का स्पष्टीकरण भी तलब किया।


सीडीओ श्री जैन ने सुबह साढ़े दस बजे कार्यालय में पहुंचते ही सबसे पहले उपस्थिति पंजिका की जांच की। प्रधान सहायक अनिल कुमार पांडे, उर्दू अनुवादक खालिद अंसारी, कनिष्ठ सहायक ज्ञान प्रकाश मिश्रा, परिचारक श्रीकांत शर्मा, वरिष्ठ सहायक अजय पांडे, अनिल प्रकाश राय, कनिष्ठ सहायक मुन्ना प्रसाद, सर्वेश श्रीवास्तव, परिचारक मिथिलेश्वर लाल गैरहाजिर मिले। इनके अलावा सर्व शिक्षा अभियान के डीसी ओमप्रकाश सिंह, सतेंद्र कुमार, नुरुल हुदा, आनंद प्रकाश मिश्रा और परिचारक शिवजी भी गायब मिले। इनमें कुछ कर्मी तो दो या तीन दिन से बिना बताए गायब थे। सीडीओ ने इन सभी कर्मियों का अनुपस्थित तिथि का वेतन रोकने का आदेश दिया है। वहीं, शिव सौरभ गुप्ता और अनुराग 25 नवंबर का अग्रिम हस्ताक्षर बना दिए थे। इस पर दोनों को चेतावनी जारी करने के आदेश दिए। बैठक के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।


*10:20 बजे नहीं खुला था जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय*


बलिया: सीडीओ विपिन कुमार जैन के औचक निरीक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का 10:20 बजे तक ताला तक नहीं खुला था। ताला बंद होने की वजह से वहां अन्य चीजें नहीं देखी जा सकी। सीडीओ ने सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments