Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लीलकर में समाजसेवी सोमेंद्र कुमार राय ने 900 जरूरतमंद महिलाओं में साड़ी का किया वितरण

 


सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के लिए लीलकर गांव निवासी सोमेंद्र कुमार राय उर्फ फुन्नू राय ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ त्यौहार को लेकर गांव की जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का किया वितरण। लीलकर गांव निवासी सोमेंद्र कुमार राय ने 12 वर्ष पूर्व से अपने द्वारा शुरू की गई परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी गांव की जरूरतमंद 900 महिलाओं के बीच साड़ी का किया वितरण। इस दौरान उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व उन्होंने गांव की जरूरतमंद महिलाओं के लिए यह संकल्प लिया था कि गांव की कोई भी महिला छठ पर्व में बिना साड़ी नहीं रहेगी। इसी परंपरा को निभाते हुए तेरहवें वर्ष में उन्होंने गांव में महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। कहा कि इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ नहीं है बल्कि समाज सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। इस दौरान गांव की महिलाओं ने भी उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि विगत 12 वर्षों से फून्नू बाबू सभी महिलाओं के बीच साड़ी वितरण का कार्य करते आ रहे हैं। महिलाओं सहित ग्रामीणों ने सोमेंद्र राय के इस जज्बे को सराहा तथा उन्हें आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान साड़ी वितरण समारोह में मुख्य रूप से हृदयानंद मिश्रा, हीरामन राम, कन्हैया वर्मा, अजीत कुमार राय, रविंद्र राय, रामजन्म, कुंडल राजभर, प्रमिला देवी, फागुनी देवी आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट : एस. के. शर्मा

No comments