Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कब से है मतदाता सूची में नाम जोड़ने को विशेष अभियान



बलिया: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा के लिए आज (शनिवार) को सभी मतदेय स्थलों पर द्वितीय विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर मौजूद रहकर लोगों से दावे व आपत्तियां जैसे फार्म-6, 7, 8 व 8ए प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एसपी शाही ने निर्देश दिया है कि सभी एसडीएम-तहसीलदार भ्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति जांचेंगे और अनुपस्थित रहने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। डीएम श्री शाही ने एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पात्र मतदाताओं से अपील किया है कि अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो विशेष अभियान की तिथि का लाभ उठाते हुए अपने मतदान स्थल पर जाकर जरूरी फार्म भर दें।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments