Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तमंचा के साथ अन्तर जनपदीय डकैत गिरफ्तार

 



बलिया: उभांव पुलिस ने मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय डकैत गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक कट्टा दो कारतूस, 05 किलो 100 ग्राम गांजा, एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल व 2150 रू0 नकद बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 15.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह व उ0नि0 विनोद कुमार यादव, उ0नि0 राजकुमार सिंह (प्रभारी चौकी सियर) द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चौकिया मोड़ तिराहे पर चेकिंग करा रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अपने तथा आस पास के जनपदों में अवैध गांजा तस्करी तथा लूट/डकैती करने वाला शातिर अपराधी गांजा की बिक्री करने के लिए भीमपुरा की तरफ से मालीपुर चौराहे की तरफ आ रहा है।

इस सूचना पर विश्वास उभांव पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते करते हुये मालीपुर चौराहे के पास पहुंच कर चेकिंग करने लगे कि कुछ समय में एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति भीमपुरा की तरफ से आने वाली नहर पटरी पर बनी पक्की सड़क से आता दिखायी दिया. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रुकने का ईशारा किया गया तो वो मोटर साइकिल घुमाकर भागना चाहा व लड़खड़ा कर गिर गया तथा मोटर साइकल छोड़कर भागने लगा, पुलिस द्वारा उसे रुक जाने को कहा गया. इसी दौरान वह व्यक्ति पीछे मुड़कर दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस के लोगो को लक्ष्य करके चिल्लाते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, गोली उ0नि0 राजकुमार सिंह के सिर के उपर से निकल गयी जिसके कारण उनकी जान बाल बाल बची । इसके बाद पुलिस बल द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते हुए बचते बचाते हिकमत अमली से मालीपुर चौराहे से करीब 200 कदम उसी रास्ते पर उस व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मय तमंचा के समय करीब 17.05 बजे पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम विशुनदेव यादव पुत्र स्व0 गिरधारी यादव निवासी ग्राम राजागांव खरौनी थाना बांसडीह बलिया हा0मु0- ग्राम लारपुर थाना गड़वार जनपद बलिया बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर, एक मोटर साइकल तथा उस पर बंधी बोरी में 05 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा, एक सैमसंग की-पैड मोबाइल व 2150 रू0 नकद बरामद हुआ।  
कड़ाई के साथ पूँछ-ताँछ में अभियुक्त द्वारा मऊ,देवरिया,गोरखपुर,आजमगढ़ आदि जनपदों में गैंग बनाकर लूट/डकैती/चोरी व अन्य अपराध कारित किये जाने की पुष्टि की गयी । अभी हाल ही में जनपद गोरखपुर तथा देवरिया में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना कारित करना भी स्वीकार किया तथा यह भी बताया कि जमानत व अन्य आवश्यकता पूरी करने हेतु गांजा बिहार व बंगाल प्रान्त से लाकर इधर बेच लेते है, जिससे गैंग के छोटे छोटे कार्य व अन्य खर्चे चल जाते है । अपराध के सम्बन्ध में मैं करीब 15 से 20 बार जेल जा चुका हूँ । अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर सायकिल बिना कागज को मुकदमें में अन्तर्गत धारा  207 MV ऐक्ट में सीज कर उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना उभांव पर मु0अ0सं0- 128/20 धारा 307 भा.द.वि , मु0अ0सं0 129/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 130/20 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया जा रहा है ।

रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments