Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया दो दर्जन से अधिक मुकदमे में वांछित बदमाश



बेल्थरारोड, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर पूरे जनपद में अपराध उन्मूलन अभियान के तहत अपराधियों, संदिग्धों व वारंटियों की धर पकड़ अभियान के तहत रविवार की शाम 5 बजे उभाव पुलिस ने दो दर्जन से अधिक मुकदमों का वांछित पूर्वांचल के अन्दर गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़ व बलिया जनपद में अपराध को अंजाम देने वाले बदमाश विशुनदेव यादव पुत्र गिरधारी यादव को मालीपुर चट्टी के समीप पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी सीयर आरके सिंह  बाल-बाल बच गये। बदमाश के पास से लगभग पांच किग्रा अवैध गांजा,मोबाईल, 2150 रुपये नकद,सुपर स्पेलेण्डर बाईक, एक तमंचा, एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। उभांव पुलिस ने तीन अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत कर बदमाश को चालान कर दिया।




                उभाव थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दीपावली व गोबर्धन पूजा को लेकर वे स्वयं, चौकी प्रभारी सीयर आरके सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव व अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ अपराधियों, संदिग्धों व वारंटियों की धर पकड़ अभियान के तहत चौकियामोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर से  सूचना मिली की एक बदमाश के अवैध गांजे व असलहा के साथ मालीपुर में खड़ा है। मुखबिर की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस मालीपुर पहुंच कर बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बिछाने लगी। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की घेरेबन्दी में अपने को फंसता हुआ पुलिस पर फायर झोक दिया। जिसमें चौकी प्रभारी आरके सिंह  जिससे बाल-बाल बच गये। बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया। बदमाश की गिरफ्तारी की सूचना पाकर एसपी देवरिया सहित कई जिलों की पुलिस टीम उभांव थाने पहुंचकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। पुलिस की माने तो गिरफ्तार बदमाश जनपद के बांसडीह थाना क्षेत्र के ग्राम राजा गांव की खरौनी के अलावे हाल मुकाम लारपुर थाना गड़वार का मूल पता है। जिसके नाम पर बरामद सुपर स्पेलेण्डर बाईक है। बदमाश के ऊपर गोरखपुर पुलिस ने इनाम तक की घोषणा की है। पकड़े गए बदमाश की गोरखपुर जनपद में थाना गगहा, मऊ जनपद में कोपागंज व घोसी, देवरिया जनपद में लार बाजार आदि की पुलिस को सरगर्मी से तलास थी। इनके पास 12-13 की संख्या में बदमाशों की टीम है। जो अधिकांश ईट भट्ठों पर धावा बोलकर लूट-पाट करने के साथ-साथ असलहे के बल पर बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध तीन अलग अलग मुकदमा दर्ज कर उसे चालान कर दिया।

                                

रिपोर्ट संतोष द्विवेदी

No comments