Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

 



By-S.K. Sharma


सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग क्षेत्र के चेतन किशोर गांव स्थित स्व० भुनेश्वरी प्रसाद राय एजुकेशन एकेडमी के प्रांगण में शनिवार को भाजपा की केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने फीता काटकर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प. दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। प्रशिक्षण शिविर में सिकन्दरपुर मंडल के सभी मण्डलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक तथा मोर्चे के सभी पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 


प्रशिक्षण शिविर के दौरान वक्ताओं के रूप मे सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता राजनाथ पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय व माधव प्रसाद गुप्ता ने विस्तृत रूप से सभी पदाधिकारियों के साथ पार्टी के विस्तार व मजबूती के लियें अनेकानेक बिन्दुओं पर एक साथ मंत्रणा किया।


बाद में शिविर को संबोधित करतें हुए जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि किसी भी पार्टी मे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का अहम रोल होता हैं।उन्हें अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ पूरा करना होता हैं। इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं का रोल काफी बेहतर है,यही कारण है कि पार्टी आज पूरें विश्व मे सबसे बड़ी पार्टी हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पार्टी की संरचना व कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद कुमार राय, विनोद शंकर गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, रंजीत राय, राकेश गुप्ता नन्हे, लालबचन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, हरिंदर वर्मा, दिनेश शर्मा, निरंजन राय, मुस्की गुप्ता, रमेश गुप्ता, धनंजय रावत, विजय शंकर राजभर, प्रेम प्रकाश मोदनवाल, चौहान त्रिभुवन मिश्र सहित अन्य मौजूद रहें। अध्यक्षता सिकंदरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी व संचालन राधेश्याम यादव ने किया।

No comments