Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोलनाला कुन्ड से दलछपरा श्रीनगर जाने वाले संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आये दिन चोटिल हो रहे है ग्रामीण

 


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत कोलनाला कुन्ड से दलछपरा श्रीनगर जाने वाले संपर्क मार्ग के अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से सवारी की कौन कहे पैदल चलने वाले राहगीर भी आये दिन चोटिल हो रहे है । तीन  कि मी लंबे संपर्क मार्ग में 300 से अधिक गड्ढ़े हैं। संपर्क मार्ग के दोनो साईड कोलनाला कुन्ड का खाई होने से इस मार्ग से आने जाने वाले बाईक चालक जान हथेली पर रख कर आते जाते हैं। अभी बीते माह संपर्क मार्ग पर एक से डेढ़ फीट बरसाती पानी लग जाने से आवागमन भी बांधित हो गया था। इस संपर्क मार्ग से दलछपरा, श्रीनगर , नारायणगढ, कोटवा, रानीगंज, मधुबनी, सुरेमनपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन होता है । ऐसे में इस सम्पर्क मार्ग के मरम्मत के अभाव में लोगों का आना जाना दुष्कर हो गया है । 

दलछपरा ग्रामवासी समाजसेवी  डब्लू तिवारी ने बताया कि सन 2011 में सड़क की मरम्मत के लिए गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था । तत्कालिन सांसद रहे नीरज शेखर के प्रयास से सड़क बनी थी । उसके बाद पुनः मरम्मत के अभाव में संपर्क मार्ग दिन प्रति दिन जर्जर होता जा रहा है । क्षेत्रवासी ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं रेवती स्कूल व कोचिंग पढ़ने के लिए आते जाते हैं । सड़क के खस्ता हाल के चलते उनके सुरक्षा को लेकर  अभिभावक सदैव चिन्तित रहते हैं । नेपाल यादव ने बताया कि दलछपरा,श्रीनगर सहित आस पास के गांवों के लोग हाट बाजार के लिए रेवती हमेशा आते जाते हैं । सड़क के क्षतिग्रस्त होने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि इस संपर्क मार्ग पर हर समय लोगो का आवागमन लगा रहता है । कई बार संबंधित विभाग को मरम्मत के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है बावजूद विभागीय अमला मौन साधे हुए है ।



पुनीत केशरी

No comments