Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी के कानपुर में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

 




लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। कानपुर के कुली बाजार इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। अचानक बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया। 

इमारत जर्जर हालत में थी। इमारत के गिरने की आवाज से आसपास के लोगों में खलबली मच गई। तीन मंजिला इमारत के गिरने की खबर मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जैसे ही अफसरों को हादसे की जानकारी मिली, पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे  अधिकारियों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस जर्जर बिल्डिंग में दर्जनों परिवार रहते हैं। ऐसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है। अनवरगंज इलाके के सर्किल ऑफिसर मोहम्मद अकमल खान के मुताबिक फिलहाल मलबे के नीचे किसी के दबे होने की आशंका नहीं है। स्‍थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।



डेस्क

No comments