Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संस्थागत प्रसव से शिशु व मातृ मृत्यु दर में आएगी कमी : डा०राकिफ अख्तर


रतसर (बलिया) सुरक्षित मातृत्व के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है ताकि मातृत्व शिशुदर/ मृत्यू दर में कमी लाई जा सके। इसके अलावा सुरक्षित प्रसव और संस्थागत प्रसव पर भी जोर दिया जा रहा है। ताकि गर्भवती के प्रसव के दौरान व प्रसव के पश्चात उचित देखभाल हो सके। इनमें जिस योजनाओं की अहम भूमिका है वह है प्रधानमन्त्री मातृत्व वन्दना योजना । यह जानकारी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा.रकीफ अख्तर ने दी।  सोमवार को दर्जनों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस मौके पर डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को एमबीबीएस चिकित्सकों द्वारा ब्लाक व जनपदीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर समस्त गर्भवती महिलाओं की विस्तृत एवं नि:शुल्क प्रसव पूर्व देखभाल की व्यवस्था की गई है। गर्भावस्था / मेडिकल हिस्ट्री एवं वर्तमान स्थिति के आधार पर अति जोखिम गर्भावस्था की पहचान कर समुचित प्रबन्धन किया जाता है। इस अवसर पर डा० अमित वर्मा डा० आर.के. सिंह, डा० फूलेन्द्र सिंह, गोपालजी पाण्डेय,धनेश पाण्डेय, एस.एन.त्रिपाठी, सुमित सिन्हा, पियुष कुमार, अरुण कुमार शर्मा, प्रीति पाण्डेय, आशा पाण्डेय, प्रीति गुप्ता, युसूफ अंसारी, संतोष यादव, अजय सिंह, अमित कुमार मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments