Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनशनकारियों के समर्थन में निकाली पीडब्ल्यूडी अधिकारी की शव यात्रा

 



हल्दी।राष्ट्रीय राज मार्ग से बाढ़ क्षेत्र के करीब दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क व पुलिया के निर्माण व मरम्मत कार्य सहित पाँचसूत्रीय मांगो के लिए हल्दी ढाले पर आजाद भोला पाण्डेय व आनंद प्रकाश पाण्डेय द्वारा  क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।अनशनकारियो के समर्थन में उतरे अन्य युवाओ ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी का शव यात्रा निकाला गया तथा मुर्दाबाद के नारे लगाये गये।क्षेत्र के युवा नेता छोटू उपाध्याय ने अनशनकारियों के समर्थन में अपने आप को भी आमरण अनशन करने में शामिल कर दिया।छोटू उपाध्याय ने कहा कि यह मात्र दो लोगो की लड़ाई नही है ये लड़ाई इस क्षेत्र की जनता की है आज से मैं भी इन युवा भाईयों के साथ अन्न जल का त्याग कर उनके साथ आमरण अनशन करूंगा।



बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह आंदोलन स्थल पर पहुंच कर फोन द्वारा पीडब्यूडी के उच्च अधिकारी से बात कर 17 नवंबर से कम शुरू कराने की बात ।जिस पर अनशनकारी आजाद भोला पाण्डेय , आनंद पाण्डेय व छोटू उपाध्याय का कहना है कि पीडब्यूडी अधिकारियों द्वारा पहले भी आश्वासन मिला था। जो झूठा साबित हुआ।इस लिए अगर 17 नवंबर तक आमरण अनशन जारी रहेगा और अगर काम शुरू नही हुआ तो हम अनशनकारी आत्मदाह करेंगे।वही इंटक नेता विनोद सिंह ने मंच के माध्यम से युवाओ को समर्थन देते हुए कहा कि अगर 17 नवंबर से कार्य शुरू नही हुआ तो मैं भी इन युवाओ के साथ इस लड़ाई में भाग लूंगा।


आमरण अनशन पर बैठे युवाओ का शारिरिक जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी डॉक्टरों द्वारा किया गया।जांच करने वाली टीम में  डॉ कन्हैया ओझा,डॉ  पंकज ओझा,संदीप कुमार एल टी,राजीव कुमार गुप्ता फार्मासिस्ट,राकेश सिंह बीपीएम,दीपक कुमार श्रीवास्तव वार्ड ब्वाय रहे ।इस मौके पर अनुराग ओझा,पीयूष पाण्डेय,अंकित सिंह,अनुराग ओझा,पीयूष पाण्डेय,अंकित सिंह,सोनू मिश्र,कुणाल सिंह,मोनू गुप्ता,विवेक चौबे,निर्मल सिंह,कुर्वान,अक्षय तिवारी,लक्ष्मीकांत पाण्डेय,सौरभ सिंह सहित हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।



रिपोर्ट आतीश उपाध्याय

No comments