Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षण संस्थाओं के केवाईसी नहीं कराने पर नाराजगी, जानें कब है अंतिम मौका


बलिया: भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर केवाईसी एवं पंजीकरण कराने के लिए शुक्रवार को विकास खण्ड सीयर, नगरा, बेरूआरबारी, रेवती, सोहांव, चिलकहर पन्हद, नवानगर, मनियर के सभी शिक्षण संस्थाओं को विकास भवन में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कई शिक्षण के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी एसपी शाही ने नाराजगी व्यक्त की है। वजह कि अब तक सभी ब्लाकों के 3821 संस्थाओं के प्रधानाचार्य/इन्चार्ज के मोबाईल नम्बर पर यूजर आईडी व पासवर्ड जारी किया गया, लेकिन शुक्रवार तक केवल 794 संस्थाओं ने ही केवाईसी भरा तथा 759 संस्थाओं ने इसे एप्रूव कराया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि आज 28 नवंबर को विकास भवन सभागार में 10 बजे से 5 बजे तक कैम्प में अनिवार्य रूप से भाग लेकर केवाईसी कराएं। अन्यथा की दशा में विधिक कार्यवाही होगी।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments