बिंदी व्यवसाई के घर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष, मौत जताया संवेदना
मनियर (बलिया)नेता प्रतिपक्ष/ विधायक रामगोविन्द चौधरी ने क्षेत्र के सुर्यपुरा, सैदपुर, मुड़ियारी, बरियारपुर व मनियर आदि गांवों का दौरा गुरूवार को किया।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रमुख बिन्दी व्यवसायी शमसूल होदा के मृत्यु ,शिवनरायन राय के भतीजे की मौत रामाशकर प्रसाद के पुत्र की मौत व डाक्टर जगदीश प्रसाद के पुत्र के घायल होने की सुचना पर परिजनों से मिले ढांढस देते हुए परिजनों से कहा कि हमारी जब भी जरूरत पड़े हमें बताएं। मै 24 घंटे आपके पूरे परिवार की मदद करने को तैयार हूं। तथा क्षेत्र के गरीब मजलूम परिवार के साथ मेरी सरकार सदैव तत्पर रहती है। क्षेत्रीय समस्या पर जब भी हमें जानकारी होती है। मै समस्या को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही जब तक समाधान नही हो जाता उस अडिग रहता हूं। इस सरकार में आम जनमानस से कोई सरोकार नही है। गरीब, लाचार व बेसहार को सरकारी योजनाओं से वंचित कर अपने चहेतों का काम किया जा रहा है। जिसका जबाब आने वाले समय में जनता देगी। इस मौके पर उदय बहादूर सिंह, संकल्प सिंह, अजय सिंह, गुल मुहम्मद, अशोक चौधरी, जेपी यादव, उपेन्द्र पटेल, रमाशंकर यादव, सुरेन्द्र यादव आदि रहे।
राममिलन तिवारी
No comments