Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम से मनाया गया "आदि देव मंदिर" का वार्षिकोत्सव

 


दुबहड़, बलिया :- क्षेत्र के नगवा गांव स्थित आदि देव मंदिर पर आदि प्रिंस ज्वाइंस क्लब के तत्वावधान में चार दिनों तक चले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अखंड मानस पाठ, हरि कीर्तन, हवन-पूजन एवं भंडारे के साथ शनिवार की देर शाम संपन्न हो गया। पं. धनंजय उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक एवं डॉ बृकेश कुमार पाठक एडवोकेट के हाथों हवन-पूजन का कार्य संपन्न कराया। आरती गायक राजेश पाठक ने भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण की आरती कर पूरे क्षेत्र व गांव के मंगलमय की कामना की। इसके उपरांत रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

प्रसिद्ध गायक कमलबास कुॅवर और अजीत हलचल के बीच मुकाबले का शुभारंभ बेलहरी  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी बब्लू ने फीता काट एवं कलाकारों को माल्यार्पण कर किया। दोनों कलाकारों ने पूरी रात अपने गीत और संगीत के माध्यम से लोगों को खूब आनंदित किया। क्लब के अध्यक्ष विनय पाठक एवं मंत्री दीपक खरवार ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, सूर्यनारायण पाठक, प्रधान मोहन दुबे, लूडो पांडे, अरुण सिंह, गोविंद पाठक, भुनेश्वर पासवान, हरेराम पाठक ब्यास, विष्णुदयाल पांडे, विजय पाठक ब्यास, रमन पाठक, राहुल पाठक, एवं गीतकार बब्बन विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments