Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आमरण अनशन पर बैठे युवाओ के साथियों ने फुका पीडब्ल्यूडी अधिकारी का पुतला

 


हल्दी, बलिया । राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से दक्षिण बाढ़ क्षेत्र हल्दी, हँसनगर आदि गांवों को जोड़ने वाले मार्ग,पुलिया के निर्माण,मरम्मत कार्य व अतिक्रमण हटाने सहित पाँचसूत्रीय मांगो को लेकर युवा नेता आजाद भोला पाण्डेय व आनंद प्रकाश पाण्डेय ने क्षेत्रीय युवाओ व जनता के सहयोग से जन आंदोलन व क्रमिक अनशन के बाद चल रहे आमरण अनशन वृहस्पतिवार को भी जारी रहा।पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा झूठे आश्वासन दिए जाने से नाराज युवाओं ने वृहस्पतिवार की दोपहरब पीडब्ल्यूडी अधिकारी का पुतला जलाया।अनशनकारी आजाद भोला पाण्डेय तथा आनंद पाण्डेय ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को चेताया कि अगर एक से दो दिन के अंदर हमारी मांगे नही मानी गयी तो हम आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे।और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।वही इन युवाओ के सहयोग के लिए जिले के कोने कोने से युवा नेताओ का आना शुरू हो गया है।इस मौके पर सौरभ पाठक,विवेक पाण्डेय,आकाश दुबे "छोटू",अंकित सिंह,अनुराग ओझा,धनजी यादव,विनायक सिंह,विवेक चौबे,किशन पाण्डेय,पीयूष पाण्डेय,विक्रांत सिंह, कप्तान सिंह,सचिन प्रताप सिंह,अमूल ,राहुल यादव,कुर्वान अली,शिकारी खान,बिट्टू खान,विशाल सिंह,संदीप सिंह,अभिषेक, दुर्गेश अहित सैकड़ो युवक व जनता उपस्थित रही।



आतीश उपाध्याय

No comments