Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए गड़वार में चलाया गया सघन जागरूकता अभियान

 


गड़वार(बलिया) दो गज की दूरी, मास्क लगाना और साबुन से अच्छी तरह हाथ धुलकर ही हम कोरोनावायरस संक्रमण से बच सकते है। जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं इसी संदेश को आम जन पहुंचने और कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए  क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा सोमवार को दिनांक गडवार बाज़ार में सघन जागरूकता अभियान चलाया गया।वहीँ कस्बा के रामलीला मंच पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आगोजित की गई।अभियान  के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक़ अज़ीज ने  कहा कि हम सबको  कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए दो गज दूरी, मास्क पहनना और अपने हाथो को साबुन पानी से 20 सेकंड तक धुलना ज़रूरी है। उन्होंने  कहा कि जब तक कोरोनावायरस संक्रमण की दवाई और वैक्सीन नहीं आ जाती हमें कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती कदम ज़रूर अपनाना होगा और दूसरो को भी इसके के लिए प्रेरित करना होगा तभी कोरोनावायरस संक्रमण में कमी आएगी और हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत सदस्य विजय प्रकाश वर्मा ने बताया की कोरोनावायरस की बीमारी किसी भी व्यक्ति और हर उम्र के लोगो को हो सकती है इसीलिए हमे जागरूक रहकर संक्रमण से बचना होगा और दूसरो को सावधानी बरतने हेतु प्रेरित करना  है। उन्होंने आगे कहा की कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है इसीलिए हम सभी को सतर्क रहना होगा और त्योहार के समय हमें विशेष सावधानी बरतते हुए अपना दैनिक कार्य करना होगा।


कार्यक्रम के दौरान कोरोनावायरस पर एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 30 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनोज कुमार पासवान पार्टी मऊ के कलाकारों ने मनोरंजक लोकगीत के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी मुन्ना चौरसिया, शान्ति देवी, टुनटुन उपाध्याय, मोती पटेल, पारसनाथ वर्मा,अजय कुमार दुबे(राजू), मुनमुन सोनी, रूद्र प्रसाद, राधामोहन गुप्ता,नौशाद आलम,शकुंतला देवी, पुनम देवी के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : पीयूष श्रीवास्तव

No comments