Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अजनेरा में पुलिया के निर्माण में खराब ईंट व सफेद बा​लू के प्रयोग पर कार्रवाई



— *सीडीओ को मिली थी शिकायत, जिपं के इंजीनियर से जांच कराकर की कार्रवाई*


बलिया: खेजुरी क्षेत्र के अजनेरा में सांसद निधि से बन रही पुलिया में खराब मैटेरियल का प्रयोग होने पर बुधवार को त्वरित कार्रवाई देखने को मिली। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर पहुंचे जिला पंचायत के इंजीनियर मनोज सिंह ने खराब ईंटों व सफेद बालू से हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया। साथ ही वहां खराब गुणवत्ता की ईंटों को अलग करवाकर हटवाने के निर्देश दिए। अवर अभियंता को वहां रहकर सही मैटेरियल का चिन्हांकन करने व उसे ही निर्माण कार्य में प्रयोग करने की नसीहत दी गयी। सीडीओ श्री जैन ने साफ कहा ​है कि जिले में हो रहे किसी भी निर्माण कार्य में बेहतर गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग नहीं हुआ तो सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्रवाई तो होगी ही, जिम्मेदार विभागीय अभियंताओं की जवाबदेही तय की जाएगी।


दरअसल, राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर के प्रस्ताव पर अजनेरा में पुलिया का निर्माण हो रहा है। सीडीओ के यहां शिकायत मिली कि उसमें सफेद बालू व खराब क्वालिटी की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। सीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के इंजीनियर मनोज सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा और तत्कालिक स्थिति की जानकारी लेते रहे। वहां सफेद बालू व खराब गुणवत्ता की ईंट का प्रयोग होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल हुए कुछ कार्य को ध्वस्त करा दिया। सीडीओ ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी धनराशि जब उच्च गुणवत्ता के निर्माण के लिए मिलती है तो मानके के विपरीत कराने वालों की खैर नहीं होगी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments