Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फिर से लग सकता है लॉकडाउन, डिप्टी CM ने कही समीक्षा करने की बात

 





मुंबई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने की आशंका जोर पकड़ने लगी है जिसके चलते बड़ी संख्या में देश में कोरोना वायरस के केस बढ़ेंगे। यही वजह है कि पहली लहर में सबसे अधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि दिवाली के दौरान काफी भीड़ हुई थी। गणेश चतुर्थी के दौरान भी हमने भीड़ देखी थी।

वहीं राज्य में फिर से लॉकडाउन को लेकर पवार ने कहा कि "हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं। हम अगले 2-3 दिनों तक स्थितियों का निरीक्षण करेंगे उसके बाद लॉकडाउन को लेकर फैसला किया जा सकता है।"

डिप्टी सीएम ने कहा कि दिवाली के दौरान भीड़ ऐसे इकठ्ठा हो गई थी जैसे कोरोना भीड़ से ही खत्म हो जाएगा। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर आ सकती है। महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को शुरू करने के लिए कई सारे नियम बनाए हैं। इसमें स्कूलों को अलग-अलग तरीकों से साफ-सुथरा रखना और सैनिटाइज करना भी शामिल है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 लाख पार कर चुकी है। पिछले 24 घंटे में 5760 नए मामले आए हैं जिनके बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या 17,74,455 पहुंच गई है। वहीं 46,522 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। इनमें से 62 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है।

डेस्क

No comments