पेंशनरों की समस्याओं के निवारण लिए 17 दिसंबर को पेंशन दिवस
बलिया: राज्य सरकार के पेंशनरों की समस्याओं के जनपद स्तर पर सुनवाई और निवारण के लिए 17 दिसंबर को पेंशन दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में 12 बजे से होगा। इसमें जनपद के सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के साथ विगत पेंशनर दिवस की समस्याओं की निस्तारण आख्या भी साथ लाने को कहा है। बताया कि शासन द्वारा राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निवारण के लिए 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस पूरे प्रदेश में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments