Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,पुरस्कृत हुए होनहार

 


गड़वार(बलिया) क्षेत्र के सरयां गांव में रमा इंस्टीट्यूट के द्वारा गांव के कक्षा आठवीं से इंटरमीडिएट तक के छात्र छात्राओं के मध्य निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदित्य जायसवाल, द्वितीय स्थान पर नाजिया परवीन व तृतीय स्थान पर श्याम बहादुर व अमन कुमार संयुक्त रूप से रहे।प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्रों को मुख्य अतिथि करणी सेना के महामंत्री  स्कंद सिंह चेतन व अरुण कुमार शर्मा द्वारा मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।इसके अलावा चौदह अन्य छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि स्कंद सिंह चेतन ने कहा कि यदि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए तो बच्चों के बीच प्रतियोगिता की स्वस्थ परम्परा आरंभ होगी तथा बच्चों का मनोबल भी बढ़ेगा।वहीं रमा कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ब्रजेश सिंह ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी एक नंन्हे पौधे के रूप में है,जो बड़ा होकर विशाल वटवृक्ष का रूप धारण करेगी व भारत का तकदीर लिखेगी।इस मौके पर हिमांशु सिंह,अमित वर्मा,वाहिद अली,भूपेंद्र भारती,राजू सैनी,चन्द्रमा चौहान आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments