अज्ञात कारणों से लगी आग में मडहे व गृहस्थी का सामान जलकर राख
बेल्थरारोड, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव में शुक्रवार को अपराह्न मड़हे में आग लग जाने से तीन परिवारों का घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना पर हल्का लेखपाल अशोक कुमार ने मौका मुआयना किया।
जानकारी के मुताबिक करीमपुर गांव निवासी सुरेंद्र राजभर, सुमेर राजभर व रामचन्द्र राजभर का गांव में रिहायशी मड़हा है। तीनों अपने परिजनों के साथ खेत में सिंचाई करने गए थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे तीनों के मड़हे तथा उसमें रखा चौकी, बिस्तर, रजाई, छः कुंतल गेहूं, सात कुंटल धान व चावल सहित घर गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया। अगलगी की घटना से पीड़ित परिवार इस भीषण सर्दी में खुले आसमान के नीचे आ गया है।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी
No comments