नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव का बलिया में भव्य स्वागत
बलिया। नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव का रविवार को जनपद आगमन पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गूट) कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।टी.डी.कालेज के मनोरंजन हाल में आयोजित स्वागत समारोह का एमएलसी लाल बिहारी यादव ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती के पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों का आठ से दस माह का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है, यह भुगतान जल्द से जल्द हो यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। वित्तविहीन शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी आवाज को वह सदन तक पहुंचाने का काम करेंगे। वित्तविहीन शिक्षकों के सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए वह हर वक्त तैयार रहेंगे। शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान की लड़़ाई भी प्राथमिकता में रहेगी।शिक्षको ने तो अपना कार्य कर दिया अब कार्य करने की बारी मेरी है। शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी संघर्ष किया जाएगा। इसके पूर्व एमएलसी लाल बिहारी यादव को उपस्थित लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश सिह, राम जी चौहान, सुवाष यादव सुरेंद्र सिंह, सत्यनारायन यादव, कन्हैया हरिपुरी, विनय तिवारी, आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने एवं संचालन डा. रामगोविंद प्रजापति ने की।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments