Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

युवक ने रची लूट की झूठी कहानी



बेल्थरारोड, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के चंद्रवार गांव का एक युवक अपनी प्रेमिका पर खर्च किये पैसों को छुपाने के लिए लूट की झूठी कहानी रच डाली।युवक की तहरीर पर नगरा पुलिस सहित पुलिसिया तंत्र सक्रिय हो उठा।जब मामले की छानबीन की गयी तो युवक की असलियत सामने आई। पुलिस ने युवक को भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

                नगरा थाना क्षेत्र के चन्द्रवार गांव के एक युवक की सोनापाली चट्टी पर गिट्टी बालू की दुकान है।युवक शुक्रवार की रात को थाना परिसर में पहुँचा और पच्चास हजार रुपये लूट की तहरीर दी।थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना गस्त में निकले थानाध्यक्ष विवेक पांडेय को दी तो उन्होंने इसकी सूचना आगे बढ़ाते हुए घटना स्थल के तरफ निकल पड़े।युवक को लेकर थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा उसके बाद पैसों के लेनदेन के बारे में जानकारी ली कि इतने पैसे कहां से आये।जिस पर युवक ने अपनी दुकान दिखाते हुए पैसों की जानकारी मुहैया कराई लेकिन पैसों का सही साक्ष्य पुलिस को नहीं दे पाया। पैसे का सही साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस ने युवक के मोबाइल को सर्विलांस के माध्यम से जानकारी खंगाली।जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने पैसों को अपनी प्रेमिका पर खर्च करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाकर घटना की सच्चाई से अवगत कराते हुए युवक को कड़ी हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी गलत सूचना देने पर उसके ऊपर भी कठोर कार्यवाही की जा सकती है। युवक के इस करतूत की चर्चा लोग चटखारे लेकर कर रहे है।

                                       


संतोष द्विवेदी

No comments