Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाम के झाम में फंसा है रेवती बाजार



रेवती (बलिया) रेवती बाजार में दिन में सुबह से देर सायं तक घंटा दो घंटा पर लगने वाले जाम से आमजन काफी त्रस्त व परेशान हो गये है। जाम की समस्या अब लाईलाज हो गई है। स्थानीय थाना से बड़ी बाजार, गांधी घाट, गुदरी बाजार के दतहां तिराहा होकर टीएस बंधा जाने वाला संपर्क मार्ग सिंगल हैं । फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण, दुकानों के बाहर ग्राहकों की सड़क के दोनों साईड आड़ी तिरछी खड़ी बाईकों तथा वाहनों के बेरोकटोक दिन भर आवाजाही के चलते बड़ी बाजार गांधी घाट से गुदरी बाजार के दतहां तिराहा तक जाम लग रहा है । स्थिति यह हो जाती है कि पैदल चलने वाले राहगीर, महिलाएं व बच्चें भी जाम के झाम में फ॔स जाते हैं । अगल बगल की गलियों से दो पहिया वाहनों निकलने से कमवेश गलिया भी जाम होती जा रही है  शादी विवाह व लगन का दिन होने से वाहनों का दबाव बढ़ गया है । जाम में पैदल फसे राहगीरों में कितनों की सांसें भी फूलने लगती है ।  प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि  दुकानों के सामने सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी बाईकों के खिलाफ अभियान चलाया जाय तो बाजार में जाम के झाम से बहुत राहत मिलने लगेगी । बाईक चालकों के एक साथ , एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ के चलते भी जाम लग जा रहा है । 

----------

सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक ट्रकों की आवावाही पर लगाई गई है रोक - 

इस संबंध में स्थानीय थाना के एस एच ओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि थाना व बीज गोदाम पर बाजार के प्रवेश मार्ग पर दो दो गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है । यदि रेवती के व्यवसायियों की आम राय हो तो भारी वाहनों के साथ बलिया से सामान लाने ले जाने वाले पीक अप वैन पर भी सुबह से शाम तक रोक लगाई जा सकती है ।

--------

पुनीत केशरी

No comments