Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रक की चपेट में आने से मृत युवक के शव को सड़क पर रख ग्रामीणों ने दिया धरना

रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग पर गत बुधवार की रात ट्रक की चपेट में आने से मृत पचरूखा गांव निवासी शंकर उर्फ डुलडुल तुरहा (32) के गुरूवार पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर पचरूखा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंटा सिंह व आसमानठोठा के प्रधान राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में गांव वालों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मृतक के शव को सड़क पर रख कर धरना देते हुए जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ दो कि मी लंबा वाहनों की कतार लग गई । सूचना मिलते ही रेवती थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष परमानंद त्रिपाठी सदबल मौके पर पहुंचे तथा धरना समाप्त करने की अपील की । किन्तु ग्रामीण एस डी एम बांसडीह दुष्यंत कुमार को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे । धरना के लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंचे एस डी एम के द्वारा एक सप्ताह के अंदर पारिवारिक लाभ का 30 हजार रूपये देने, जमीन होने पर पांच लाख की अहेतूक सहायता तथा मृतक के साथ अन्य छः परिवारों को ग्राम समाज की भूमि आवंटित कराने के आश्वासन पर धरना व जाम समाप्त हुआ । इस मौके पर सोनू तुरहा, अजय यादव सहित पचरूखा व आसमानठोठा के ग्रामीण मौजूद रहे।



पुनीत केशरी

No comments