Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खंडहर हो रही लाखों की पीएचसी, ग्रामीणों ने चालू कराने के लिए सीएमओं को दिया पत्रक


रतसर (बलिया) स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपयोग नही होने और रखरखाव के अभाव में खण्डहर में तब्दील हो चुका है। गड़वार विकास खण्ड में क्षेत्र के गांवों को बेहतर चिकित्सा सेवा सुलभ कराने के लिए दशकों पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया गया था। जिसमें समय-समय पर सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए नवनिर्माण भी कराए गए, मगर एक वर्ष पूर्व यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के बाद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपेक्षित पड़ा हुआ है। समस्त स्टाफ एवं संसाधन नवनिर्मित सीएचसी पर स्थानान्तरित कर दिए जाने से पीएचसी पर चिकित्सा सेवाएं बन्द कर दी गई है। इधर बन्द पीएचसी का भवन खण्डहर में तब्दील होता जा रहा है। समाजसेवी अजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा० जितेन्द्र पाल से मिलकर पत्रक सौंपा। इस सम्बन्ध में सीएमओ ने आश्वासन दिया कि शासन से बजट की मांग की गई है। साथ ही हमने स्वयं भी एक सप्ताह पूर्व उक्त स्थल का भौतिक परीक्षण कर शासन को अवगत करा दिया है। जैसे ही बजट आ जाता है तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराकर पुनः पीएचसी को चालू करा दिया जाएगा। पत्रक देने वालों में रविशंकर सिंह, नित्यानन्द सिंह, कुंवर अभिजीत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अभिनव सिंह, बबलू, अकबर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments