Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार ब्लॉक परिसर में सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती

 


गड़वार(बलिया) स्थानीय विकासखण्ड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर पशुपालन विभाग व कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का भी आयोजन भी किया गया।जिसमें ब्लॉक के विभिन्न गांवों के किसान बंधुओ ने सहभागिता किया।गोष्ठी के पूर्व मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विजय प्रकाश वर्मा व बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से स्व०अटल बिहारी के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा के फेफना विधानसभा के संयोजक टुनटुन उपाध्याय ने अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला वहीं गोष्ठी में उपस्थित किसानों से कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के आय को दुगुना करने के लिए कृत संकल्पित हैं जिसके लिए उन्होंने किसानों के हित के लिए नए किसान बिल को लाए जिससे किसानों को बहुत सारे फायदे होंगे।कहा कि विपक्षी पार्टियां राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए किसान बिल के विरोध में किसानों को गलत जानकारी देकर बरगला रहीं हैं।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों से सीधा संवाद एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त जारी करने का कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी में आए हुए किसानों को दिखाया गया।वहीं इस मौके पर किसान मेला भी आयोजित किया गया जिसमें पशुपालन विभाग व राजकीय बीज भंडार द्वारा किसानों को सरकारी अनुदान पर  बीज,खाद,जैविक दवा व खाद छिड़काव मशीन उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाया गया।इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ०भरत सिंह,भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष भानु दुबे,डॉ०राममूर्ति सिंह,पिंटू पाठक,शैलेंद्र दुबे,एडीओ कृषि ज्ञान प्रकाश सिंह,एडीओ पंचायत लुगरी राम,चंदन पांडेय,अमित कुमार गौतम, एपीओ अश्विनी कुमार,प्रगतिशील किसान जयप्रकाश सिंह,योगेश रॉय सहित सैकड़ों महिला व पुरुष किसान  उपस्थित रहे।संचालन जमाल अख्तर ने किया।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments