Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिपाही पति के खिलाफ सीएम योगी से पत्नी ने लगाई गुहार

 




लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर जिले के एसएसपी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है। महिला के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई। बता दें कि महिला का पति एससएबी में सिपाही है और लखनऊ में तैनात है।

पीड़ित महिला के मुताबिक, उसकी शादी बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के भरतौल निवासी देवेंद्र गंगवार पुत्र पोसाकी लाल से चार साल पहले हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में परिवारवालों ने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन, शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति और ससुराल वाले उसे दहेज में कार लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं पति जो की इस वक्त लखनऊ में एसएसबी में तैनात है उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगा।

महिला बताया कि वो 22 साल की है और उसका पति 40 साल का है। आरोप है कि उसका पति उसे जबरदस्ती कम कपड़े पहनाता था और फिर उसकी फोटो खींचकर और वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी देता था। महिला के मुताबिक, पति उसके चरित्र पर भी शक करता है। इतना ही नहीं दो बार उसका गर्भपात भी कराया गया। पीड़ित महिला का कहना है की शादी के बाद पता चला की देवेंद्र की पहली पत्नी की मौत जहर खाने से हुई थी, वो उन्हें भी परेशान करता था।

उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है। वो पिछले 4 दिन से थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। जिसके बाद उसने ट्विटर पर शिकायत की जिसके बाद उसकी एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है की महिला की तहरीर पर शीशगढ़ थाने में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर की सूचना अब लखनऊ स्थित एसएसबी के ऑफिस भी भेजी जाएगी।

डेस्क

No comments