Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रतसर में मन्त्री ने लगाई चौपाल


रतसर (बलिया) विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विका भगत के पोखरे पर चौपाल लगाई गई। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतन्त्र प्रभार राज्यमन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने वहां उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खुद वोटर बनने व अपने परिवार सहित अन्य को जागरूक करने की अपील की। उन्होनें बताया कि प्रायः गलत नाम एवं बालिकाओं के विवाह के कारण नाम, स्थान परिवर्तन की समस्या आती रहती है। निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि सुची सर्वथा अपडेट रहे। इसके लिए सूची के प्रकाशन के साथ ही उसके पुनरीक्षण का कार्य शुरु हुआ है। आज यहां जो भी युवा उपस्थित है वे संकल्प ले वि खुद वोटर बनेगें ही साथ ही अपने गांव, रिस्तेदार को भी वोटर बनाने में सहयोग करेगें। वहां पर उपस्थित बीएलओ से नाम परिवर्तन, संसोधन एवं बढोतरी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, थाना प्रभारी राजीव सिंह, चौकी प्रभारी रामअवध, राजस्व निरीक्षक रामदेव यादव, उपेन्द्र तिवारी, टुनटुन उपाध्याय, पिन्टू पाठक, विजय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष मदन राजभर, देवेन्द्र यादव, भाजयुमों के संयोजक पियुष प्रताप सिंह, छोटू सिंह, योगेश राय, हिमांशु सिंह, बंटी सिंह मौजुद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments