Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

माैसम ने बदला करवट यूपी में काेहरे का कहर जारी बरातियों कि बढीं परेशानी


रसड़ा (बलिया) मगंलवार कि रात से मौसम मे भारी बदलाव आया है।सर्दी बढ़ने के साथ सर्दी के मौसम में पहला कोहरा व धुंध मंगलवार को सायंकाल से ही जनपद सहित ग्रामीण क्षेत्रों को अपने आगोश में ले लिया। जो यह बताने के लिए काफी है कि ठण्ड का प्रकाेप अब बढने वाला है।वहीं बुधवार की सुबह घने काेहरे के कारण सड़कों पर दो पहिया, चार पहिया वाहन रेंगते नजर आए।अहले सुबह घना कोहरा होने बरातियों सहित दूल्हा, दुल्हन के वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सर्दी के बढ़ते प्रकोप से आम जन कापते दिखें। 

बताते चलें कि बलिया जनपद सहित रसड़ा क्षेत्र में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, बल्कि यूं कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ठंड ने अचानक अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात बुधवार की सुबह लगभग सभी गांव में खेत की मेड़ों और फसलों पर बर्फ की तरह ओश की परत जम गई थी।जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है।एक तरफ जहां चारों ओर घना कोहरा छाया रहा वहीं मौसम के बदलते रुख से पाला पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, जो फसलों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो फसलों पर बर्फ की सफेद चादर देख हैरान रह गए। ऐसे मौसम में ठिठुरन और गलन बढ़ गई है।सर्दी से लोग सहमे हैं तथा सुबह देर तक घरों में ही दुबके रहे।दूसरी ओर पाला पड़ने की संभावना के चलते फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।पाले से आलू की फसल पर रोग लगने का खतरा बढ़ गया है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही हैं।तेज ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभप्रद बताई जा रही है।



पिन्टू सिंह

No comments