Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लगातार चोरियो से दहशत मे लोग


सहतवार(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत मे पिछले दस दिनो से आयी चोरियो की बाढ़ से लोग दहशत मे है। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने से पुलिस से लोगो का विश्वास उठत जा रहा है वही लोगो का कहना है कि चोर को पकड़ना तो दूर एक पिड़ित द्वारा चोरी का समान बेचते  समय  समान पकड़ने के वावजूद चोर पकड़ना तो दूर अपने समान के लिए थाने का चक्कर लगाते लगाते थक गया है।

    बताया जा रहा है कि 27/28 दि की रात्रि चोर वार्ड न दो निवासी परवेज आलम टूटे हुए घर मे घर बनाने के लिए रखा लकड़ी का कड़ी उठा ले गये। 26/27दि की रात्रि पुलिस चौकी से थोड़ी दूर पर खड़ी पीकअप बैट्री खोल ले गये। 27 दि को दिन मे 12 बजे के करीब वार्ड नं 9 मे दीपक की दुकान पर आया ग्राहक की साईकिल चोर उठा ले गये। लेकिन बलेऊर ने साईकिल बेचते समय चोर को रंगे हाथ पकड़ कर साईकिल लेकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस चोर पर कार्यवाही करने बजाय उसे छोड़ दिया। 16 दिसम्बर को बलेऊर निवासी राकेश पाण़्डेय पुत्र स्व दयाशंकर पाण्डेय के घर से चोर इन्वर्टर, टुल्लू,गैस का चुल्हा,आदि अन्य समान उठा ले गये। जिसको पिड़ित एक कबाड़ की दुकान पर बेचते समय चोर को पकड़ लिया। लेकिन चोर समान छोड़कर अपने को छुड़ाकर भाग गया। पिड़ित इसकी सुचना पुलिस को दी । पुलिस समान उठाकर थाने लेकर चली गयी। चोर पकड़ना तो दूर पिड़ित अपना समान पाने के लिए थाने का चक्कर लगाता रहा ,लेकिन आज तक समान नही मिला। वही लगभग एक माह पहले नगर पंचायत के वार्ड न दो निवासी धर्मेन्द्र पुत्र बड़क प्रसाद का चोर छत पर लगा सोलर पैनल उठा ले , लेकिन आज तक नही मिला।


रिपोर्ट- जेपी सिह

No comments