Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किसान बेहिचक बैंक आएं सरकारी योजनाओं का लाभ लें : क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेश कुमार पांण्डेय


बैरिया, बलिया ।भारतीय स्टेट बैंक के वाराणसी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेश कुमार पांण्डेय ने कहा है कि किसान बेहिचक हमारे बैंक आएं।सरकारी योजनाओं का लाभ लें, समय से ऋण का भुगतान करें,व्याज में भी छूट पाए।

 क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री पांण्डेय बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवां के सौजन्य से सुरेमनपुर में आयोजित मेगा ऋण समाधान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि अगर समय से ऋण भुगतान किया जाएगा तो व्याज में 80 से 90 प्रतिशत छूट मिलेगा।बैंक आगे भी ऋण देने के लिए ततपरता दिखायेगा।जबकि इसके उलट समय पर भुगतान नही करने वालो के खिलाफ न चाह कर भी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ता है।शाखा प्रवन्धक विवेक सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किसानों के लिए लागू की गई योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय से केसीसी का नवीनीकरण कराने पर सात प्रतिशत के जगह  चार प्रतिशत ही ब्याज देना पड़ेगा तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी।वही अन्य कृषि कार्यो के लिए भी ऋण मंजूर करने में उदारता दिखायेगा।इस अवसर पर डेस्क आफिसर रविन्द्र कुमार,फील्ड आफिसर अवधेश कुमार आदि बैंक के योजनाओं को जनता के सामने रखा।ऋण शिविर में नागेंद्र तिवारी,श्रीराम तिवारी,कृष्णकांत तिवारी,शिवजी तिवारी,ललन तिवारी,अक्षय कुमार तिवारी,भोला प्रसाद आदि ने कार्ययोजनाओं का स्वागत किया।



रिपोर्ट वी चौबे


No comments