Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जलापूर्ति ठप होने से इधर-उधर भटक रहे हैं शहीद मंगल पांडेय के गांव के लोग



दुबहड़, बलिया। शहीद मंगल पांडेय का पैतृक गाँव नगवा में पानी टंकी का मोटर जल जाने के कारण एक सप्ताह से जल आपूर्ति ठप्प है। ग्राम पंचायत का अधिकार विभागीय अधिकारियों के जिम्मे होने के कारण जलपूर्ति के लिए ग्रामीण इधर उधर भटक रहे हैं। संबंधित पानी टंकी के ऑपरेटर गोरख यादव का कहना है कि मोटर जल जाने के कारण जल आपूर्ति ठप्प है। जिसके मरम्मत के लिए वर्तमान परिस्थितियों में धन उपलब्ध नहीं है। जैसे ही धन उपलब्ध होगा, मोटर को मरम्मत कराकर जल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक, विश्वनाथ पांडेय, उमाशंकर पाठक, श्रीकृष्ण साहनी, बन्झू पाठक, वीरेंद्र पासवान आदि ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी टंकी के मोटर को अविलंब दुरुस्त कराकर जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments