Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खुशहाल परिवार दिवस : समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना ही खुशहाल परिवार दिवस का मुख्य उद्देश्य


रतसर (बलिया) समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढाने पर सरकार का पूरा जोर है। इसके व्यापक प्रचार -प्रसार को लेकर एक अनूठी पहल के तहत अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय सीएचसी पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस मौके पर दम्पति को परिवार नियोजन के लाभ और तरीकों की जानकारी दी गई। बता दे कि पहली बार खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन 21 नवम्बर को किया गया था। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि व्यापक प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं मीडिया का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। लक्ष्य के सापेक्ष आज 10 दम्पितयों की काउंसलिंग की गई। तथा इन्हें परिवार नियोजन के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकताओं की इस अनूठी पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दम्पति को परिवार नियोजन के लाभ और तरीको के बारे में जानकारी देकर खुशहाल परिवार दिवस पर आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया गया है। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाएं होगी। इस समूह में ऐसी महिलाएं होगी जिनका प्रसव 1 जनवरी 2020 के बाद हुआ है। दूसरे लक्षित समूह में1जनवरी 2020 के बाद विवाहित दम्पति और तीसरे समूह में ऐसे योग्य दम्पति को शामिल किया गया है जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की इस अनूठी पहल में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वह ग्रामीण क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग करने का काम करेगी। साथ ही ब्लाक स्तर पर परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई विधियों के संतुष्ट लाभार्थी व दम्पति को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। इस अवसर पर डा०आर.के.सिंह, गोपाल जी पाण्डेय, सुमित सिन्हा, गुंजा सिंह, प्रीति पाण्डेय, गिरीश सिंह, आशा देवी, अरुण शर्मा, धनेश पाण्डेय, वैम अजय कुमार, शिवजी यादव,एस.एन.त्रिपाठी, वीपीएम आशुतोष सिंह, अनिल कुमार, मौजुद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments