Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बन्धक बनाये गये दो व्यक्तियों को छुड़ाया गया, चार गिरफ्तार

 


बलिया : डा0 विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.12.2020 को थाना कोतवाली पुलिस व SOG टीम बलिया को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 23 दिसंबर 2020 को थाना-दुबहड़ जनपद बलिया में श्री रविंद्र वर्मा पुत्र स्वर्गीय बहादुर वर्मा निवासी ग्राम छोटका दुबहड़ थाना-दुबहड़, जनपद-बलिया ने आकर सूचना दिया कि मेरा भाई राधेश्याम वर्मा दिनांक 21 दिसंबर को अपने घर से राजमिस्त्री का काम करने के लिए बलिया शहर में शनिचरी माई मंदिर के पास राणा प्रताप सिंह के यहां गया हुआ था जो उस दिन अपने घर प्रतिदिन की भाँति वापस नहीं आया कुछ देर बाद अपने फोन से मेरे भाई ने मेरे मोबाइल पर फोन करके बताया कि मुझे उदयसिंह उर्फ रुदल सिंह निवासी छपरा सारण जिला सारण बिहार के साथ राम प्रताप सिंह निवासी मऊ ने उदय सिंह उर्फ रुदल सिंह के साथ पैसे के संबंध में जो विवाद लोकनाथ यादव निवासी ग्राम पांडेपुर थाना फेफना जनपद बलिया के साथ चल रहा था उस प्रकरण में समझौता कराने हेतु पांडेपुर बुलाया था। मैं रुदल सिंह के साथ वहां पर गया तो वहां पर लोकनाथ यादव उनके लड़के अनूप यादव सहित 5 लोगों ने मिलकर मुझे तथा उदय सिंह उर्फ रूदल सिंह को जबरन बंधक बना लिया है और मुझसे तथा रुदल सिंह से पैसे की मांग कर रहे हैं और पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। आज मैंने अनूप यादव के एकाउन्ट में ₹40000 जमा कर दिया तब भी मेरे भाई को बंधक बनाकर रखे हैं अभी तक मेरे भाई राधेश्याम को छोड़े नहीं हैं । इस सूचना पर थाना दुबहड़ पर मु0अ0सं0-117/ 2020 धारा 342/386 भा.द.वि. पंजीकृत हुआ । 

उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दुबहड़ तथा SOG की टीम को सर्विलांस टीम के साथ तत्काल बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने और अपराधियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में छानबीन करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्तों  की  लोकेशन ट्रेस करने के उपरांत पुलिस की टीम उस स्थान (पाण्डेयपुर लोकनाथ यादव के ट्यूबेल) पर पहुंची जहां पर अभियुक्तों द्वारा दोनों पीड़ितों को बंधक बनाकर रखा गया था । मौके पर पुलिस की टीम द्वारा रात्रि करीब 23.55 बजे घेरकर *(1). लोकनाथ यादव पुत्र घूरन यादव निवासी ग्राम-पांडेयपुर ,थाना-फेफना, जनपद-बलिया (२) अनूप यादव पुत्र लोकनाथ यादव निवासी ग्राम-पांडेयपुर ,थाना-फेफना, जनपद-बलिया (३) श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर निवासी ग्राम-गढ़मलपुर, थाना-पकड़ी, जनपद-बलिया (4) शम्भू यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी ग्राम-बैजाबारी थाना-रौनापार जनपद आजमगढ़* को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा बंधक बनाए दोनों पीड़ितों को मुक्त करा लिया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग 117/2020 में धारा 323,504,506 भा.द.वि. की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार किए गए उपरोक्त चारों अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु थाना दुबहड़ से रवाना किया गया । नामजद अभियुक्त जो मौके से भागने में सफल रहा उसकी तलाश की जा रही है । 



धीरज सिंह

No comments