Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में जारी है कोरोना का कहर, अबतक ली 102 लोगों की जान

 









  

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी है,  भले ही आम जनमानस कोरोना को लेकर बेपरवाह हो गया हो,  लेकिन  कोरोना वायरस  लोगों को अपना शिकार बनाने में  कोताही नहीं बरत रहा। यही कारण है कि शतकीय आंकड़ा पार करते हुए  अब तक  करीब 102 लोगों को  काल के गाल में भेज चुका है, जिसमें बलिया के सीएमओ डा. जितेंद्र पाल भी शामिल है और यह कम क्रम निरंतर जारी है। सोमवार को आई रिपोर्ट में बलिया जिले में छह नए मरीज पाए गए हैं। जबकि कुल 7156 लोग पाजिटिव पाये गये हैं। मरने वालों में सीएमओ के अलावा बेरूआरबारी के असेगा निवासी एक वृद्ध भी शामिल है। इसमें 6993 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 53 है।

रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments