Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असलहे के बल पर दिनदहाड़े 1,74,000 रुपए की लूट, मौके पर पहुंचे एसपी


मनियर, बलिया। असलहे के बल पर दिनदहाड़े क्षेत्र के महेन्द्रा ढाले  पर सोमवार को करीब 11,30 बजे सीएसपी संचालक के करीबी से 1,74,000 रुपए नगद, पल्सर गाड़ी एवं मोबाइल छीने जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आयी है । घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी । सीएसपी संचालक सहित जिस व्यक्ति के साथ  लूट की घटना घटी है पुलिस उसे थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है ।मामले के विषय में बताया जाता है कि  अख्तर अंसारी की बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के सुल्तान पुर के टोलापुर बजार मे भारतीय स्टेट बैक  खादीपुर के नाम से  सीएसपी चलाताहै बताया जाता है कि  ।उसी सीएसपी का पैसा निकालने मनियर स्टेट बैंक में संचालक का करीबी (बैक का देख रेख करने वाला )मनीष यादव निवासी खादीपुर आया था। वह मनियर भारतीय स्टेट बैक की शाखा से  1,74,000 करीब 11बजकर25मिनट पर निकालकर ले जा रहा था कि ज्यो ही महिंद्रा ढाले के पास पहुचा की  दो अपाची बाइक पर चार सवार वहां पहले से खड़े थे। उसे असलहे के बल पर  रोक कर उसके सिर पर चोट करके पाकेट से पैसा निकाल कर उसकी पल्सर बाइक और मोबाइल छीन कर  मनियर के तरफ भाग गए।  बताया जाता है कि युवक  किसी के मोबाईल से 100 नम्बर को सुचना के बाद पलिस को दी ।सुचना के बाद पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहचे पुलिस अपराधियों की धरपकड़ करने की पूरी प्रयास की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की अभी जांच पड़ताल चल रही है।



रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments