Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंत्येष्टि में शामिल होने गए 25 लोगों की कब्रगाह बना श्मशान, ठेकेदार, जेई सहित कई पर FIR

 




लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद  जनपद के मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इस मामले में मुरादनगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, ठेकेदार अजय त्यागी, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष समेत अन्य अज्ञात व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। यह केस मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम के निर्देश पर दर्ज किया गया है।


बता दें, रविवार की सुबह बंबा श्मशान घाट पर कई लोग एक अंतिम संस्कार में शमिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हुई और लोग गलियारे में खड़े हो गए। इसी दौरान नवनिर्मित गलियारे का लेंटर भरभराकर गिर गया। हादसे में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।पुलिस, पीएसी और एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य ​किया। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को दो-दो-लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही मंडलायुक्त और आईजी मेरठ को मुरादनगर हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। गाजियाबाद में मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी। कमिश्नर मेरठ और आईजी मेरठ इस मामले की जांच करेंगे, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधर, मुरादनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दो- तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

डेस्क

No comments