Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनएच 31 का सुदृढ़ीकरण मानक के विपरीत नही करने दिया जाएगा : सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त


बलिया : भारतीय किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि एनएच 31 का सुदृढ़ीकरण मानक के अनुसार होगा। एक पैसे का भी सरकारी धन का अपव्यय नही होने दिया जाएगा। इस कार्य पर मेरा ध्यान है एनएचआई हो या सबंधित ठेकेदार किसी को भी मानक के विपरीत कार्य नही करने दिया जाएगा।




सांसद शुक्रवार को बैरिया में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने ने कहा जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं सरकारी काम में मानक का उल्लंघन व धन का लूट खसोट नही होने दु और इस दायित्व का निर्वहन 1991 से आजतक पूरी निष्ठा के साथ करता रहा हूं। चार बार सांसद के रूप में जनता जनार्दन का सेवा का मौका मिला है। इससे पहले मैं तीन बार भदोही का सांसद था इस बार अपने गृह जनपद बलिया से हूँ। कहि भी सरकारी धन का लूट खसोट न करने दिया हु ना करने दूंगा। सांसद ने आम लोगों का आह्वान किया कि वह भी सरकारी कार्यो पर नजर रखे उन्हें लगता हो कि किसी भी कार्य मे चाहे वह भारत सरकार का हो चाहे राज्य सरकार का मानक का उल्लंघन हो रहा हो तो संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही मुझे भी बताए मैं सांसद होने के नाते यह भरोषा देता हूं की विकास कार्यों में धांधली नही होने दिया जाएगा।

वीरेंद्र सिंह मस्त ने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार की सभी योजनाएं पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त हैं ।




धीरज सिंह

No comments