72 घंटे बाद भी नही बदला जा सका 400 केवीए का जला ट्रान्सफार्मर
रेवती (बलिया) 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का सरकारी फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है । विभागीय लापरवाही से लोगों को परेशानी तो झेलनी ही पड़ रही है सरकार की भी किरकिरी हो रही है ।
नगर पंचायत रेवती के बीच गोदाम के पास स्थित 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर गत 24 जनवरी को सुबह से जला है। बुधवार को तीसरे दिन 72 घंटे के बाद भी कोई सुगबुगाहट तक नहीं हो रही है । इस ट्रांसफार्मर से वार्ड नं 5,6,13 में विद्युत की सप्लाई होती है। इसके जलने से इस ठंड में नगर की एक तिहाई जनता अंधेरे में रहने के लिए विवश है । वैसे भी नगर में जर्जर तारों की ओभरवालिंग नही होने से तार टूटने , जम्फर गलने तथा ब्रेक डाउन के नाम से हर समय विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है । नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय बबलू ने जनता की परेशानियो को देखते हुए जिलाधिकारी बलिया व संबंधित विभाग से उक्त जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंब बदले जाने की मांग की है ।
पुनीत केशरी
No comments