Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस


- *कलेक्ट्रेट में डीएम व विकास भवन में सीडीओ ने फहराया तिरंगा*

- *संविधान के प्रति श्रद्धा, निष्ठा व एकता अखण्डता बनाए रखने की शपथ*

बलिया: 72वां गणतंत्र दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट में तथा सीडीओ विपिन जैन ने विकास भवन परिसर में झंडारोहण किया। अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा तथा भारत की प्रभुता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ भी दिलाई गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब के लिए यह राष्ट्रीय गौरव का दिन है। इस अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि जिस क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में हमेशा सकारात्मक और कुछ बेहतर करने की कोशिश करेंगे। सभागार में ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों को अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। एडीएम रामआसरे, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव व सीमा पांडे आदि मौजूद थे।
इसके बाद डीएम श्री शाही ने एसपी व सीडीओ के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों में फल व दूध का वितरण किया। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
----
*हमेशा याद रखें अपना कर्तव्य: सीडीओ*

विकास भवन में झंडारोहण के बाद हुई गोष्ठी में सीडीओ विपिन जैन ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हम हमेशा याद रखें कि हमारा कर्तव्य क्या है। उसका निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करें, तभी जीवन को सार्थक बना सकते हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव ने आवाह्न किया कि हमारे गणतंत्र में जो अधिकार व कर्तव्य मिले है उससे एक कदम आगे जाकर कार्य करें तो देश प्रगति के रास्ते पर अग्रसर होगा। डीआरडीए के अविनाश उपाध्याय, स्टेनो गौरीशंकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विकास भवन के सभी कार्यालय के स्टाफ मौजूद थे।


*सीडीओ ने चौराहे पर रुक ट्रैफिक जवान को दी बधाई, कर्मियों का जीता दिल*


बलिया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीडीओ विपिन जैन ने पुलिस लाइन जाते समय कुंवर सिंह चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही चन्दन यादव से मिले और गणतंत्र दिवस की बधाई दी। अचानक एक आईएएस अफसर द्वारा रुककर बधाई देता देख जवान भी काफी खुश हुआ। निश्चित रूप से उसके अंदर और बेहतर करने की ललक दिखाई दी। इसी तरह उन्होंने विकास भवन सभागार में सभी कर्मियों को बारी-बारी से शुभकामनाएं दी और उनके साथ फोटो भी खिंचवाकर सबका दिल जीत लिया। सीडीओ जैन से यह दुलार-प्यार पाकर सभी कर्मी की काफी उत्साहित दिखे और मन ही मन यह भरोसा दिलाया कि अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
--------
फोटो---
*पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री ने झंडा फहराया, परेड की ली सलामी*

- *कहा, परेड देख मन में जागृत होती है राष्ट्रप्रेम की भावना*

बलिया: गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में भव्य परेड आयोजित हुई। परेड की सलामी बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ली। इससे पहले उन्होंने वहां झंडा फहराया। इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत आजादी की लड़ाई व देश की रक्षा में शहीद मां भारती के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित कर किया। कहा, गणतंत्र दिवस पर शानदार परेड देख हर किसी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है। आवाह्न किया कि हर कोई अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, जिस क्षेत्र में हों अपना बेहतर योगदान दें, तभी हमारा भारत सशक्त भारत बनेगा। अंत में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों संग पूरे जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही शांति का प्रतीक कबूतर को उड़ाकर शांति बनाए रखने का संदेश दिया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने विधायक धनंजय कनौजिया, डीएम, सीडीओ, सीजेएम व अन्य न्यायिक अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू समेत वहां आए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

*जवानों की आवासीय सुविधा होगी सुदृढ़*

पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार ने जवानों के रहने की मुकम्मल व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल समेत अन्य जरूरी सुविधाएं बेहतर बनाने के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि पुलिस के जवानों की आवासीय सुविधा को सुदृढ़ किया जाएगा। यहां भी काफी पुराने आवास हैं, उनकी जगह पर नया भवन बनेगा। पीने के पानी के लिए नया आरओ प्लांट लगवाएंगे।
--
*टाउन हॉल में सेनानियों का हुआ सम्मान समारोह*

बलिया: गणतंत्र दिवस पर टाउन हॉल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों का सम्मान समारोह हुआ। जिलाधिकारी ने अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जीजीआईसी की छात्रा अदिति मिश्रा के गायन को लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर महापुरुषों की मूर्ति वाले चौराहों को साफ करने में योगदान देने वाले नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। सेनानी रामविचार पांडेय, शिवकुमार कौशिकेय संग अन्य अधिकारी व लोग मौजूद थे।

*विभिन्न विभागों ने निकाली आकर्षक झांकी*

स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग, नगर पालिका परिषद, लघु सिंचाई समेत अन्य कुछ विभागों ने आकर्षक झांकी निकाली जो शहर भ्रमण के बाद टाउन हॉल में पहुंची। इसमें कृषि विभाग को प्रथम, स्वास्थ्य को दूसरा, उद्यान विभाग की झांकी तीसरा स्थान व लघु सिंचाई को सांत्वना पुरस्कार मिला।



धूमधाम से मनाया गया 72 वां गणतन्त्र दिवस

रतसर (बलिया) क्षेत्र में गणतन्त्र दिवस की 72 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर विकास के पथ पर अग्रसर राष्ट्र को सलामी दी गई। चौकी पर चौकी प्रभारी रामअवध,डी. एस.गर्ल्स डिग्री कालेज के उप प्रबन्धक डा०प्रवीण सिंह,डी.एस.इण्टर कालेज पर प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद, के.पी.डिग्री कालेज एवं फार्मेंसी पर पूर्व मन्त्री अम्बिका चौधरी एवं प्रबन्धक अमित यादव, रतसर इण्टर कालेज पर प्रबन्धक मुक्तानन्द सिंह, बाल विद्याभवन इण्टर कालेज पर प्रबन्धक डा० जितेन्द्र सिंह,शिवजी इण्टर कालेज पर प्रबन्धक नरेन्द्र सिंह,सामुदायिक स्वा० केन्द्र पर प्रभारी डा०राकिफ अख्तर, विद्युत उपकेन्द्र पर जेई मनोज वर्मा, विपणन कार्यालय पर विपणन निरीक्षक रमेश यादव, यशस्वी एकेडमी पर प्रबन्धक लालसाहब यादव, डी.पी.एच.एस.स्कूल पर प्रबन्धक कन्हैया पाण्डेय, पं० देवभूषण शास्त्री इण्टर कालेज पर प्रबन्धक देवभूषण,यू.पी.एग्रो कार्यालय पर इंचार्ज ओमप्रकाश यादव, चन्द्रदेव सुदर्शन इण्टर कालेज पर प्रबन्धक रामअशीष गौतम, किसान महाविद्यालय पर प्रबन्धक लल्लन सिंह, सरस्वती भवन इण्टर कालेज पर प्रधानाचार्य नथुनी सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर प्रधानाचार्यो एवं प्रबन्धक ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।


मनियर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना पर नागेश  उपाध्याय , मनियर इणटर कालेज पर कुँअर विजय सिह उर्फ पप्पु जी ,नगर पंचायत कार्यालय पर सभासद प्रतिनीधी रविन्दर हट्टी , क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद ,गाधी आश्रम पर रामविलास यादव ,शार्दुल गैस एजेन्सी मनियर पर शिक्षक अश्वनि सिह उ०प्रा० विधालय दियरा  मनियर पर प्रेम चन्द यादव  , उ०प्रा० विधालय कोटवा पर सुधीर कुमार , बी आर सी मनियर   पर खण्ड शिक्षा अधिकारी  धर्मेन्द्र कुमार ,उ०प्रा० विधालय धसका पर पुर्व ब्लाक अध्यक्ष  अमर नाथ तिवारी , श्री श्री 1008 रविशंकर जी महाराज की संस्था द्वारा संचालित बाल विद्या केंद्र गंगापुर मनियर पर पत्रकार वीरेंद्र सिंह कैंब्रिज स्कूल ऑफ नालेज चांदू पाकड़ पर करन तिवारी पंचायत भवन छितौनी पर प्रधान रामनरायन, ममदरसा अरविया बहरूल ओलूम नजरिया पर प्रधानाचार्य मौलाना कासमी ने झंडारोहण किया।


समारोह पूर्वक मना रेवती नगर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की 72 वीं वर्षगांठ -

रेवती (बलिया )
नगर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोलास व समारोह पूर्वक मनाया गया । नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय व सभासदों की उपस्थिति में वरिष्ठ सभासद राम प्रवेश तिवारी, ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ धन प्राप्त यादव, बीआरसी रेवती पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, स्थानीय थाना पर प्रभारी एस. एच. ओ. प्रवीण कुमार सिंह, गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में प्राचार्य डाॅ. साधना श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव , मनस्थली एजुकेशन सेंटर पर प्रबंधक डाॅ. अरूण प्रकाश तिवारी ने ध्वजारोहण किया । तत्पश्चात प्रबंधक श्री तिवारी व प्रधानाचार्य चन्द्र मोहन मिश्र द्वारा सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल व इन्टर परीक्षा में टाॅपर आने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। शेमुषी विद्यापीठ में डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, जे एस मेमोरियल स्कूल कुआंपीपर रेवती पर आनंद विजय सिंह, साई पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक रामप्रवेश पांडेय, राजा शिशु शिक्षा निकेतन पर समाजसेवी मांडलू सिंह, नवजीवन पब्लिक स्कूल पर भाजपा नेता नंदलाल केशरी, तारा देवी विद्यापीठ पर प्रधानाचार्य शंकर जी केशरी , विपणन कार्यालय पर प्रभु जी, पोष्ट आफिस पर लिपिक प्रदीप गुप्ता तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के तत्वावधान में गुदरी बाजार में आयोजित झंडातोलन समरोह में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने ध्वज फहराया । इस दौरान जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी, वीरेन्द्र गुप्ता, गुड्डू केशरी, रमेश मणिक, शान्तिल गुप्ता, डाॅ एस बी यादव, औकारनाथ ओझा, भोला ओझा, मुकेश कसेरा, लूटन जी , मीडिया प्रभारी सूरज केशरी आदि मौजूद रहें ।

रिपोर्ट : धीरज सिंह,धनेश पाण्डेय, राममिलन तिवारी, पुनीत केशरी

No comments