Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया गया

 


बेल्थरारोड, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर वैक्सीन लगाने से पहले मंगलवार को ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन में टीका लगाने की प्रक्रिया को अपनाया गया और इसके जरिये चूक रहित समुचित व्यवस्था की गई थी। सीएचसी पर दो पालियों में 25 - 25 लोगो के टीकाकरण के ड्राई रन की व्यवस्था की गयी थी।

               नगरा सीएचसी पर कोविड के वैक्सीन लगाने की टीम के सदस्य व विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर मनोज कुमार गोस्वामी व मनोज वर्मा ने बताया कि टीका लगाने के लिए व्यक्ति को मोबाईल पर सूचित किया जाएगा कि कब और कहां कितने बजे टीकाकरण के लिए आना है। टीका लगाने वाले केन्द्र पर अंदर आने से पहले हाथ सेनेटाइज कराया जायेगा और शरीर का तापमान भी थर्मोस्कैन द्वारा मापा जाएगा। उसके बाद स्वास्थ्य कर्मी सूची से नाम का मिलान करेंगे और फिर उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी।अंदर आने पर व्यक्ति के कागज की जांच की जाएगी और इसके लिए डाटा पहले से तैयार रहेगा जिसका मिलान किया जायेगा और कागज की जांच के बाद वेटिंग एरिया में अपनी बारी के इंतजार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। इंजेक्शन लगाने की बारी आने पर वेटिंग कक्ष से वैक्सीनेशन कक्ष में टीका लगाया जाएगा और फिर यहाँ से व्यक्ति के आराम करने के लिए ऑब्जरवेशन कक्ष में भेजा गया,जहाँ आधा घंटा स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में रखा जाएगा। निगरानी में आधा घंटा बिताने के बाद किसी तरह की कोई समस्या नहीं रहने पर व्यक्ति को घर जाने की इजाजत दी जाएगी। सीएचसी पर ट्रायल पर आई अब्बासपुर की ज्ञांती देवी व खारी की शारदा देवीने बताया कि ए एन एम की सूचना पर आए हैं ।सी एच सी पर कुल 50 लोगो पर दो पालियों में कोवीड वैक्सीनेशन के ड्राई रन किया गया।इस मौके पर डिप्टी सीएमओ वीरेंद्र कुमार , प्रभारी डॉ त्रिलोकीनाथ यादव , डॉ मुहम्मद खालिद के अलावे स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

                                 

संतोष द्विवेदी

No comments