Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 172 मामलों में 27 का निस्तारण


बिल्थरारोड, बलिया। तहसील सभागार बेल्थरा रोड में जिलाधिकरी हरिप्रताप शाही की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में  फरियादियों का भीड़ उमड़ पड़ी।समाधान दिवस पर कुल 172 प्रार्थना पत्र निराकरण हेतु प्रस्तुत किए गए। जिनमे 27 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में राजस्व, पेंशन,बिजली व कोटे से सम्बंधित मामले छाये रहे। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण समयावधि में त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।        

            पंचमा,उधरन गांव निवासी खड़क बहादुर सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र में पूर्ति विभाग बिल्थरारोड कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बनने का आरोप लगाया।  सोनाडीह गांव निवासी सुभावती देवी  जो खुले आसमान में रह रही है पात्र होने के बाद भी सचिव व प्रधान द्वारा आज तक प्रधानमंत्री आवास न मिलने का शिकायती पत्र दिया। जमुआव प्राथमिक विद्यालय पर नियुक्ति रसोईया इंकला देवी ने दो साल से मानदेय न मिलने का शिकायती पत्र देते हुए डीएम के सामने रोने लगी जिसपर डीएम ने बीएसए संतोष सिंह को तुंरत मानदेय दिलाने का आदेश दिया। तहसील कोटेदार संघ के अध्यक्ष मृदंगी गोड़ ने कोटेदारों का हो रहे उत्पीड़न के लिए शिकायती पत्र दिया। नगर के बस स्टेशन निवासी गणेश प्रसाद पुत्र शिवशंकर ने विपक्षी द्वारा जमीन की बाउंड्री रोकने को लेकर शिकायती पत्र दिया। पतनारी गाँव के काश्तकारों ने चकबन्दी एसीओ और लेखपाल, राजस्व निरीक्षक द्वारा गांव में न जाकर एक कमरे में बैठकर चक काटने का  शिकायती पत्र दिया। जिलाधिकारी  ने सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। वही पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा ने सम्बंधित थाना प्रभारियों को थाना सम्बन्धी विवाद व समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का कड़ा निर्देश दिया। इस मौके पर  पुलिस अधीक्षक  डॉ विपिन टांडा ,उपजिलाधिकारी सन्त कुमार  , तहसीलदार जितेंद्र सिंह, इस्पेक्टर उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह, नगरा , भीमपुरा थानाध्यक्ष , एबीएसए निर्भय नारायण सिंह, सीएचसी सीयर अधीक्षक तनवीर आजम, चौकी इंचार्ज आरके सिंह समेत जनपद के आला अफसर मौजूद रहे।


                                

संतोष द्विवेदी

No comments