Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लुधियाना में हुए हाथ के आपरेशन में तार छूटने के बाद बाँसडीह के सर्जन ने तार निकाला


बांसडीह(बलिया)लुधियाना मे दिब्यांग मजदूर के हुए आपरेशन में अंदर तार छुट जाने  से परेशान मजदूर को बांसडीह अस्पताल के सर्जन डाक्टर सीपी पांडेय ने दुबारा आपरेशन कर निकाला जिससे उसके परिजन व विकलांग मजदूर की तकलीफ से छुटकारा मिला।बृहस्पतिवार को अगऊर अस्पताल पर विकलांग जो पैरों से दिब्यांग था जिसके हांथ का आपरेशन लुधियाना में हुआ था आपरेशन के बाद चिकित्सक उसे  उसे डीस्चार्ज कर दिया था इधर गाँव में आने के बाद उसकी तकलीफ बढ़ता गया उसे असहाय दर्द होने लगा। अगऊर अस्पताल पर चिकित्सक ने जांचोपरान्त वाराणसी मे चिकित्सक से दिखाने की सलाह दिया लेकिन गरीब दिब्यांग मजदूर जो पैरो से लाचार था अपनी असमर्थता जताया उस पर उसका एक्सरे कराया गया तो कलाई में एक तार दिखा जो संभवतः आपरेशन के समय छूट गया होगा और अब वह पीड़ा दे रहा था ।गरीब मजदूर की गरीबी देख बांसडीह के सर्जन चिकित्सक डाक्टर सी पी पांडेय  ने डाक्टर शशि प्रकाश एंव अन्य स्टाफ के सहयोग से आपरेशन कर उसकी कलाई से तार  निकाला जिसकी सर्वत्र  सराहना किया जा रहा।

No comments