शौच के लिए निकला युवक नहीं पहुंचा घर, परिजनों ने दी तहरीर
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव निवासी सांतनु गोंड (28) पुत्र राधाकृष्ण प्रसाद गोंड बुधवार की भोर में करीब तीन बजे गांव के पूरब स्थित मां काली मंदिर के पास पोखरे पर प्रतिदिन की भांति शौच करने के लिए गोबर लेकर घर से गया, जहां से वह लापता है। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी छानबिन करने लगे। जब उक्त स्थान पर पुहंचे तो उसका शौच ले जाने वाला डोलची पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पोखरे व आसपास के इलाकों में काफी छानबिन किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका। अंत में परिजनों ने फेफना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। जिसके बाद पुलिस छानबिन में जुट गई। उधर, परिजनों का रोते-रोते बुराहाल है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments