औषधि निरीक्षक के बाजार में पहुंचते ही धड़ाधड़ बन्द हुई दुकानें
रतसर (बलिया) औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप द्वारा बुद्धवार को क्षेत्र के विभिन्न दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के बड़सरी चट्टी पर बिना लाईसेन्स के दुकान चला रहे दुकानदार को सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल दुकान बन्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा बिना आवश्यक कागजात के दुकान खुली पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्यवायी सुनिश्चित है। औषधि निरीक्षक द्वारा इसी क्रम में रतसर, गड़वार, बंगला कुरेजी, ममरेजपुर आदि जगहों पर दवा दुकानों का निरीक्षण कर बिना बिल के लेन-देन ना करने की हिदायत दी गई साथ ही उन्होंने दवा के रख-रखाव के लिए स्वास्थ्य मन्त्रालय के गाइड लाईन का पालन करने का निर्देश दिया। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर कोविड -19 के लिए जारी निर्देश का भी पालन करने का निर्देश दिया। औषधि निरीक्षक के औचक छापामारी की खबर सुनकर दुकानदारों में अफरा तफरी की स्थिति रही। बहुत सारे दुकानदार अपनी दुकानों का शटर बन्द करके इधर उधर खिसक गए।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक रवि पाण्डेय मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेयप


No comments